तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के मिलावट मामले में बोले पवन खेड़ा, कहा- भक्तों की आस्था संग खिलवाड़, स्वीकार नहीं
Tirupati Temple Laddoos: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बड़ी बात कही है. उन्होंने क्या कहा इस खबर में पढ़ें पूरी डिटेल..
Tirupati Temple News: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की बात सच है, तो इसकी निष्पक्ष जांच हो और इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
इसके साथ ही उन्होंने इस मसले के तार 'ध्रुवीकरण की साजिश' संग जुड़े होने की आशंका जताई है. पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि अगर तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में जानवरों के मांस होने के संबंध में किए गए दावे गलत हुए, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि श्रद्धालु और भक्तगण कभी माफ नहीं करेंगे. ऐसा करके भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
PM-AASHA Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी, केंद्र ने 2025-26 तक बढ़ाया पीएम-आशा योजना
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधाते हुए कहा कि भाजपा चुनावी मौसम के बीच ध्रुवीकरण की साजिश के सिद्धांतों को हवा देने में माहिर है. बता दें कि राष्ट्रीय विकास बोर्ड के तहत सेंटर फॉर एनालिसिस एंड लर्निंग इन लाइवस्टॉक एंड फुड लैब की रिपोर्ट में हुए खुलासे में यह बात सामने आई है कि तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस खुलासे ने देश में नई बहस को जन्म दे दिया है.
एनडीडीबी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में जानवरों के मांस की चर्बी और फिश ऑयल का इस्तेमाल किया गया. दावा किया गया है कि यह सब कुछ उस घी में इस्तेमाल किया गया है, जिसका उपयोग प्रसाद बनाने के लिए किया जाता है. इस प्रसाद का इस्तेमाल ना सिर्फ भगवान को चढ़ाने के लिए किया गया, बल्कि भक्तों के बीच भी इसे बड़े पैमाने पर बांटा गया.
जानकारी के लिए बता दें, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आरोप लगाया था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लिए लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था. ऐसे में इसके बाद से ये मामला पूरे देश में अब तूल पकड़ चुका है.
रिपोर्ट- आईएएनएस