CM Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में जमानत मिली है. सीएम को राउज रेवन्यू कोर्ट से गुरुवार को बड़ी राहत मिली है. जानकारी के अनुसार, सीएम कल यानी शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकते हैं. बता दें, 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है.




COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें, 21 मार्च को सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, 10 मई को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी. अब राउज रेवन्यू कोर्ट से नियमित जमानत मिली है. वहीं, दिल्ली की जल मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सत्यमेव जयते.



अपडेट जारी है...