Delhi News: दिल्ली को मिली 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की सौगात, CM आतिशी ने किया उद्घाटन
Delhi CM News: दिल्ली में प्रदूषण कम करने को लेकर बुधवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सीएम आतिशी ने 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया.
Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ सीएम आतिशी ने 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन का बुधवार को उद्घाटन किया.
शहर में अब दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 78 लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो गए हैं. इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा, यह चार्जिंग स्टेशन, इसे हम पावर बैंक कह रहे हैं. यह अपने आप में देखा जाए तो एक छोटा सा स्टेशन है और यहां दो पावर प्लग लगे हुए हैं, लेकिन असल में यह आधुनिक समय की दिल्ली है.
यह उसकी नींव है, जो अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में पूरी दिल्ली में रखी जा रही है. 2020 में जब मैं दिल्ली सरकार में था तब हम इसका सपना देख रहे थे कि क्या हम दिल्ली में कुछ ऐसा कर सकते हैं कि जो नई गाड़ियां, स्कूटर और बाइक खरीदी जाएं, लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ें.
उन्होंने कहा, प्रदूषण का एक बड़ा कारण हमारी और आपकी गाड़ियों से निकलता धुआं है. हम जितनी चाहे उतनी बड़ी बातें कर लें, लेकिन जब तक हम गाड़ियां चलाएंगे और उनमें पेट्रोल-डीजल डालेंगे तब तक हवा में धुआं तो फैलेगा. उस धुएं को फैलने से कैसे रोका जाए. इसकी चिंता अरविंद केजरीवाल ने की और करीब चार साल पहले पूरी सरकार और हमारे थिंक टैंक को यह आदेश दिया कि हमें किसी भी तरह दिल्ली में इस धुएं को रोकना है. इसके लिए क्या करना है और कैसे करना है, इसकी योजना बनाओ.
सिसोदिया ने आगे कहा, हमने यह सपना देखा था कि धीरे-धीरे करके दिल्ली में जो नई गाड़ियां, स्कूटर और बाइक खरीदी जा रही हैं, उनमें से अब कितना प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा जाए. उसके लिए पॉलिसी बनाई जाए. हमने उसके लिए पॉलिसी बनाई.
जब हमने यह पॉलिसी बनाई, उस समय यह सपना देखा था कि 2025 तक दिल्ली में जो लोग नई गाड़ियां खरीद रहे हैं, उनमें से करीब 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन होने चाहिए. हमने यह टारगेट रखा था. आज खरीदी जा रही नई गाड़ियों में 12 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन हैं. जब-जब आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हो, तब-तब आप यह सुनिश्चित कर रहे हो कि आप अपने बच्चों को साफ हवा देने के लिए कुछ खरीद रहे हो.
वहीं, सीएम आतिशी ने कहा, दिल्ली की सरकार अक्सर अपने शिक्षा पर किए कामों के लिए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोहल्ला क्लिनिक पर किए कामों के लिए जानी जाती है, लेकिन आज इन 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन, जिनका दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उद्घाटन हो रहा है. इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी की तरक्की के हर पहलू पर शानदार काम कर रही है.
2020 से दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुआत हुई. दिल्ली को देश का ईवी कैपिटल बनाने की शुरुआत हुई. इसके तहत 2020 में दिल्ली देश के उन पहले राज्यों में था, जिसने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुआत की. उन्होंने बताया, प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार द्वारा खरीदी जाने वाली सारी बसें इलेक्ट्रिक होंगी.
न सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्व में आज दिल्ली इलेक्ट्रिक बस फ्लीट के मामले में दूसरे नंबर पर है. आने वाले कुछ महीनों में हम दुनिया में पहले नंबर पर हो जाएंगे. साथ ही सरकार जल्द 150 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों को सड़कों पर उतारने वाली है. दिल्ली सरकार ने अपने डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के लिए शानदार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया है ताकि बसें तुरंत सड़कों पर उतर सकें.
रिपोर्ट- आईएएनएस