Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का मुख्यमंत्री के रूप में स्वागत किया गया.  तीसरी बार सीएम बने फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की. समारोह में शामिल होने वाले सितारों की लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, विद्या बालन समेत अन्य एक्टर्स के नाम शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रोहित शेट्टी, संजय दत्त जैसे सितारों ने शिरकत की. 


आजाद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे 'करण अर्जुन' के एक्टर्स सलमान और शाहरुख ने एक-दूसरे से मुलाकात की और गले लगाया. कार्यक्रम में 'रॉकस्टार' फेम रणबीर कपूर व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ जैकेट पेयर करते नजर आए. वहीं, 'गली बॉय' रणवीर सिंह ने कार्यक्रम के लिए ऑल-ब्लैक लुक को चुना. 


जानकारी के लिए बता दें, महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में देवेंद्र फडणवीस को मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. 


देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.  शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अन्य कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुईं. 



इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद थे. 


कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान समेत कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए. 


रिपोर्ट- आईएएनएस