Haryana Government Job : हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
Haryana Government Job : योग्य उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए haryanahealth.nic.in और www.uhsr.ac.in से ई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
नई दिल्ली : हरियाणा में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऑफिसर पदों (Haryana Health Department Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हरियाणा स्वास्थ्य विभाग हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट haryanahealth.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है.
भरे जाएंगे इतने पद
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 980 पदों को भरा जाएगा. इनमें से सामान्य वर्ग के 270, एससी के 472, ओबीसी (क्लास A) के 80 ओबीसी (क्लास B) के 25 और ईडब्ल्यूएस के 133 पद शामिल हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. योग्य उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए haryanahealth.nic.in और www.uhsr.ac.in से ई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
WATCH LIVE TV
शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा
आवेदकों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय या संस्थान से मेडिसिन और सर्जरी में MBBS की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु सीमा 22 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और सामान्य वर्ग की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. हरियाणा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के एससी/बीसी-ए, बी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.