विपन कुमार/धर्मशाला: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने आज धर्मशाला में अपना कार्यभार संभाला. धर्मशाला पहुंचने पर बैंक के एमडी, जीएम सहित बैंक कर्मचारियों ने नवनियुक्त चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक को बुलंदियों तक पहुंचानें का रहेगा प्रयास- कुलदीप पठानिया
इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कुलदीप पठानिया ने कहा कि वह 24 साल बाद चेयरमैन की कुर्सी पर पहुंचे हैं. ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि बैंक के बाहर जो भी चर्चाएं होती हैं उन सब पर विराम लगे और सभी कर्मचारी एक परिवार की तरह मिलकर काम करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मिलकर इस बैंक को पुराने दिनों की बुलंदियों तक पहुंचाएंगे. 


ये भी पढ़ें- Joshimat की तरह हिमाचल प्रदेश पर मंडरा रहे खतरे के बादल, यहां भी धंसने लगी जमीन


नोटबंदी के दौरान भी किया उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का काम
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब 1969 से पहले बैंक नहीं होते थे उस वक्त यही बैंक ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को संभालता था. अगर हम मौजूदा स्थित की बात करें तो नोटबंदी के दौरान राष्ट्रीय बैंकों के हाथ खड़े हो गए थे, लेकिन उस दौरान भी केसीसी बैंक ने अपने उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का कार्य किया था.


कर्मचारियों के लिए करेंगे बेहतर काम
पठानिया ने कहा कि बैंक के सभी कर्मचारी आपस में मिलकर केसीसी बैंक को और आगे ले जाने की दिशा में कार्य करेंगे. फील्ड में कार्य करने वाले  कर्मचारियों का बैंक की ओर से पूरा ध्यान रखा जाएगा, क्योंकि आज वह भी उसी स्तर से उठकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी व अधिकारी को ट्रांसफर से डरने की आवश्यकता नहीं है. भविष्य में जरूरत के मुताबिक ही स्थानांतरण किए जाएंगे. उन्होंने बैंक कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह केवल बैंक के बारे में विचार करें बाकी किसी भी चीज के बारे में न सोचें कि वह किस विचारधारा से संबंध रखते हैं.


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: दो दिन बाद हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी 'भारत जोड़ो यात्रा' 


उन्होंने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है और वो है कोऑपरेटिव मूवमेंट. इस की ध्यान में रखते हुए बैंक की कार्यप्रणाली को सुधारा जाएगा. नवनियुक्त चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कहा कि वह पहले भी बैंक में निदेशक और वाइस चेयरमैन के पद पर रह चुके हैं, जिसके चलते उन्हें बैंक की कार्यप्रणाली का बेहतर तरीके से अनुभव है, जिसका लाभ अब उन्हें मिलेगा. 


WATCH LIVE TV