India Soyabean and Sunflower Oil Custom Duty news in Hindi: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारत सरकार ने सोयाबीन के तेल और सूरजमुखी के तेल के आयात पर सीमा शुल्क को 17.5% से घटाकर 12.5% कर दिया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में महंगाई को काबू में करने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इतना ही नहीं महंगाई से निपटने के लिए आरबीआई की चिंताओं पर एक्शन प्लान भी शुरू हो चुका है. 


इसी दौरान केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को रिफाइन्ड सोया ऑयल और रिफाइन्ड सूरजमुखी तेल पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटा दिया गया है. इन दोनों तेल पर अब सरकार द्वारा 17.5 फीसदी की जगह ड्यूटी को घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है. 


सरकार का यह भी कहना है कि इस फैसले को गुरुवार से लागू कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:  लंदन में तिरंगे का अपमान करने वाले खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के सहयोगी की हुई मौत 


गौरतलब है कि भारत दुनिया में वेजीटेबल ऑयल का सबसे बड़ा खरीदार माना जाता है. हर साल भारत में करीब 24 MT खाद्य तेल की खपत बताई जाती है और इसमें से भी करीब 14 MT खाद्य तेल आयात किया जाता है.


अब केंद्र सरकार के इस फैसले के साथ कच्चे खाद्य तेल — कच्चा पाम तेल, कच्चा सूरजमुखी तेल और कच्चा सोया तेल — के आयात पर 5 फीसदी ही इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी. इसके बाद इन पर कुल प्रभावी टैक्स 5.5 फीसदी हो जाएगी और रिफाइन्ड खाद्य तेल पर प्रभावी इंपोर्ट ड्यूटी 13.75 फीसदी ही रह जाएगी. 


यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक संदिग्ध महिला को BSF ने पकड़ा, महिला ना भारत की ना पाकिस्तान की
 



Updating... 


(For more news apart from India Soyabean and Sunflower Oil Custom Duty news in Hindi, stay tuned to Zee PHH)