चंडीगढ़- अगर आप चंडीगढ़ घूमने जा रहे हैं तो आपके लिए एक अहम खबर है. अब आपके पसंदीदा एलांते मॉल (Elante Mall) का नाम बदल दिया गया है. Elante को अब Nexus Elante कहा जा रहा है. यह कदम भारत के सबसे बड़े रिटेल प्लेटफॉर्म नेक्सस मॉल्स द्वारा 13 शहरों में अपनी 17 संपत्तियों में बदलाव किए जाने के बाद उठाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलांते चंडीगढ़ का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय मॉल है, जो उत्तर भारत के सबसे बड़े मॉल में से एक है. यह मॉल 20 एकड़ में फैला है. एलांते हमेशा से चंडीगढ़ के निवासियों और ट्राईसिटी में रहने वाले लोगों की पहली पसंद रहे हैं.


सितंबर 2015 में, मुंबई स्थित एक कार्निवल समूह ने 1,785 करोड़ रुपये की लागत से एलांते मॉल खरीदा. यह उस समय भारत में सबसे बड़े एकल अचल संपत्ति सौदों में से एक था. 


जुलाई 2017 में, एलांते मॉल को अमेरिका स्थित वैश्विक निवेश फर्म द ब्लैकस्टोन ग्रुप की सहायक कंपनी नेक्सस मॉल्स द्वारा अधिग्रहित किया गया था. हालांकि, राशि का खुलासा कभी नहीं किया गया. यह दूसरी बार है जब एलांते मॉल दो साल में बेचा गया है.