kullu Hadsa Update: कुल्लू में मणिकर्ण के चोज गांव के पास बादल फटने बाढ़ आ गई, जिसमें 6 कैफे हाउस, तीन कैंपिंग साइट, एक होम स्टे और गेस्ट हाउस बह गया. इस बाढ़ में 4 लोग भी बह गए. बता दें, हिमाचल प्रदेश की मणिकरण घाटी में हो रही भारी बारिश की वजह से बादल फट गए और अचानक बाढ़ आ गई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाढ़ में फंसे लोगों की हुई पहचान


मणिकर्ण घाटी के पास चोज में बाढ़ में बहे 4 लापता लोगों की पहचान हो चुकी है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रोहित, सुंदरनगर हिमाचल, राहुल चौकसी, धर्मशाला, अर्जुन-बंजार और कपिल पुष्कर राजस्थान के रहने वाले हैं. कुल्लू के मलाणा पावर प्रोजेक्ट 2 के डैम साइट पर फ्लैश फ्लड के बाद प्रोजेक्ट बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई. बिल्डिंग में फंसे 25 से ज्यादा लोगों को जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है. 



WATCH LIVE TV