जानें कुटलेहर विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण, कांग्रेस और BJP को AAP दे सकती है टक्कर
Himachal Assembly election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट का इतिहास और यहां का चुनावी समीकरण. आज हम बात करेंगे हिमाचल की कुटलेहर विधानसभा सीट के बारे में.
Kutlehar VidhanSabha Seat: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) की सरगर्मियों के बीच इस खबर में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की कुटलेहर विधानसभा सीट (Kutlehar Assembly Seat) के बारे में, यह कुटलेहर सीट प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटो में शुमार है. 2017 विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वीरेंद्र कंवर को यहां की जनता ने बहुमत देकर (MLA Veerendra kanwar) अपना विधायक चुना.
क्या रहा 2017 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट?
बता दें, हिमाचल प्रदेश की कुटलेहर विधानसभा सीट जिला ऊना के अंतगर्त आती है. 2017 में यहां कुल 52.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस दौरान बीजेपी के वीरेंद्र कंवर ने राष्ट्रीय कांग्रेस के विवेक शर्मा को 5606 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कंवर को कुल 31,101 वोट मिले थे. कांग्रेस के विवेक शर्मा को 24,454 वोट, आईएनडी के शिव हरि पाल को 1,017 वोट, बसपा को मनोहर लाल को 570 और स्वैप के संदीप शर्मा को 363 वोट मिले थे.
साल पार्टी विजेता वोट
1977 जनता पार्टी राम नाथ शर्मा 30,234
1982 जनता पार्टी रणजीत सिंह 33,194
1985 कांग्रेस रामनाथ शर्मा 35,272
1990 जनता दल रणजीत सिंह 46,887
1993 बीजेपी राम दास मलंगर 48,010
ये भी पढ़ें- कुल्लू विधानसभा सीट पर अब तक रहा कांग्रेस BJP का कब्जा, क्या AAP दिखा पाएगी अपना दमखम
1998 बीजेपी राम दास मलंगर 49,732
2003 भाजपा विरेंद्र कुमार 59,480
2007 बीजेपी विरेंद्र कंवर 66,629
2012 बीजेपी वीरेंद्र कंवर 72,596
2017 बीजेपी वीरेंद्र कंवर 79,694
WATCH LIVE TV