LIVE: पंजाब हिमाचल समाचार: CM भगवंत मान की मां ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में की पूजा-अर्चना

पंजाब हिमाचल समाचार 9 July 2022: दिनभर की हर बड़ी खबर जानने के लिए आप जी पंजाब हिमाचल के साथ जुड़े रहें. यहां आपको पंजाब हिमाचल से जुड़ी सामाजिक और राजनीतिक हर छोटी बड़ी खबर का अपडेट मिलेगा.

LIVE: पंजाब हिमाचल समाचार 9 July 2022: दिनभर की हर बड़ी खबर जानने के लिए आप जी पंजाब हिमाचल के साथ जुड़े रहें. यहां आपको पंजाब हिमाचल से जुड़ी सामाजिक और राजनीतिक हर छोटी बड़ी खबर का अपडेट मिलेगा. 

नवीनतम अद्यतन

  • लुधियाना जेल में भिड़े कैदी
    लुधियाना में सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में पुलिस की ओर से ग्रिफ्तार किए सतबीर सिंह की जेल में एंटी ग्रुप की ओर से बुरी तरह मार पीट हो गई. सतबीर सिंह के लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के साथ संबंध थे.  बता दें, सतबीर से पूछताछ के बाद ही आज अकाली दल के पूर्व मंत्री के भतीजे संदीप सिंह कहलों को गिरफ्तार किया गया था.

  • हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के मौके पर होगा भव्य आयोजन
    शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 18 जुलाई से 23 जुलाई तक एलुमनाई दिवस और स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्थापना 22 जुलाई, 1970 को हुई थी. इसके बाद से हर साल विश्वविद्यालय अपना स्थापना दिवस मनाता है.

     

  • चंबा के चांजु में बादल फटा, आई बाढ़!
    चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाली चुराह विधानसभा क्षेत्र के चांजू में लूनेख के पास बादल फटने से भयानक बाढ़ आ गई है. उफान मारता लुनेख नाला भयंकर तबाही लेकर चल रहा है. हालंकि, जिला पुलिस अधिकारी ने बादल फटने की कोई पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन पुलिस ने इस क्षेत्र में नाले में बढ़े हुए जलसैलाब पर चिंता जताते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति इस तेज बहाव में बह रहे पानी के पास न जाए. 

  • सिद्धू मूसेवाला मामले में संदीप सिंह को लुधियाना की अदालत में ले जाया गया. संदीप सिंह को 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया है. बता दें, रिमांड मंगलवार को खत्म होगा. 

  • हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट
    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  इसी अलर्ट के बीच सोलन में पहाड़ दरकने का सिलसिला शुरू हो गया है. सोलन के कसौली के मशोबरा के एक निजी होटल के पास खड़ी गाड़ी पर पत्थर गिरने से कार को भारी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही जिस दौरान ये पत्थर गिरा उस दौरान गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था जिसकी वजह से जान का नुकसान होने से बच गया. 

  • चंबा में रिमझिम बारिश ने गर्मी से पहुंचाई राहत 
    पिछले एक सप्ताह से झुलसा देने वाली इस तेज गर्मी से आज दोपहर बाद कुछ राहत आसमान से बरसी है. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. स्थानीय लोग हो रही बारिश से बेहद खुश है। इन लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से तेज गर्मी से लोग काफी परेशान थे, लेकिन आज हुई इस बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है. 

     

  • बरसात के पानी मे डूबा पावंटा साहिब का गांव, फसलें हुई बर्बाद

    पावंटा साहिब के मिश्रवाला मटक माजरी में लगतार होने वाली बरसात के चलते बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं.  गांव के लगभग 7 घर बरसाती पानी मे डूब गए हैं.  गांव के लोगों का आरोप है कि पीडब्लयूडी विभाग द्वारा सड़क गांव से ऊंची बनाई है जिसके चलते बरसात का पानी पूरे गांव में रुक गया.  साथ ही पानी लोगों को घरों में भी घुस गया.  हालांकि, बाढ़ की खबर मिलने पर स्थानीय एसडीएम तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.  अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को तुरंत 10,000 रुपये देने का आदेश दिया.

  • अमृतसर के मानांवाला पर बनेगा जहाज वाला रेस्टोरेंट

    अमृतसर के मानांवाला पर जहाज वाला रेस्टोरेंट जल्द ही बनाया जाएगा. इसे असली जहाज पर ही बनाया जाएगा. इसके लिए राजस्थान से अमृतसर तक ट्रक पर असली हवाई जहाज लाया गया. जिसे देखकर लोग सेल्फी खिंचवा रहे हैं. 

  • Punjab Breaking: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की

     

  • पठानकोट से दिल्ली जाने वाली मौर ध्वज एक्सप्रेस ट्रेन में चली गोली
    पठानकोट से दिल्ली जाने वाली मौर ध्वज एक्सप्रेस ट्रेन में चली गोली. इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री को गोली लग गई. जो गंभीर रुप से जख्मी हो गया.  जख्मी यात्री को लुधियाना रेफर किया गया. बता दें, पठानकोट के नजदीक इंदौरा के पास ये गोली चली है. हालांकि, डीएसपी जीआरपी के गनमैन के हाथ से पिस्टल छूट गई थी. जिसके कारण अचानक गोली चल गई जो कि ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को लग गई. 

  • शिमला में बड़ा हादसा, यूको बैंक की बिल्डिंग छति ग्रस्त
    शिमला के चौपाल बाजार में यूको बैंक की बिल्डिंग छति ग्रस्त हो गई है, जिसमें अभी तक की जानकारी के अनुसार कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस बिल्डिंग में एक यूको बैंक, एक होटल, एक बार बने हुए थे. इसके अलावा दो अन्य दुकानें भी बनी हुई थी.

  • पंजाब में चलाया जा रहा विशेष सर्च ऑपरेशन
    पंजाब में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पंजाब पुलिस की ओर से आज 9 जुलाई को विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. जो 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा. इस ऑपरेशन के तहत अपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.  

  • क्या कहते हैं अमरनाथ पहुंचे श्रद्धालु 
    अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिसमे अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इसके बावजूद अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु कश्मीर पहुंच रहे हैं. वहां पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि तबाही की तस्वीरें हमने देखी पर हमारा मनोबल टूटा नहीं है. हम यात्रा करना चाहते हैं अगर प्रशासन हमें अनुमति दे तो हम आगे बढ़कर दर्शन करना चाहते हैं. 

     

  • सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह आज 9 जुलाई शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं. नए रेट के अनुसार आज भी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link