LIVE Bhagwant Mann: हरियाणा के इस जिले की रहने वाली हैं सीएम भगवंत मान की दुल्हनियां

LIVE: पंजाब हिमाचल समाचार 6 July 2022: दिनभर की हर बड़ी खबर जानने के लिए आप जी पंजाब हिमाचल के साथ जुड़े रहें. यहां आपको पंजाब हिमाचल से जुड़ी सामाजिक और राजनीतिक हर छोटी बड़ी खबर का अपडेट मिलेगा.

Bhagwant Mann breaking: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल 7 जुलाई को डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी करने जा रहे हैं. दिनभर की हर बड़ी खबर जानने के लिए आप जी पंजाब हिमाचल के साथ जुड़े रहें. यहां आपको पंजाब हिमाचल से जुड़ी सामाजिक और राजनीतिक हर छोटी बड़ी खबर का अपडेट मिलेगा. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • अमृतसर के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
    मीडिया जानकारी के अनुसार, अमृतसर के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. बस्सी पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की ज़मीन अपने रिश्तेदारों के नाम करवाने का आरोप है. 

     

  •  कुल्लू प्रशासन ने खराब मौसम के कारण कैम्पिंग साइट बन्द करने के दिए निर्देश 

    खराब मौसम में बारिश और बादल फटने व फ़्लैश फ्लड जैसी घटनाओं को देखते हुए जिला कुल्लू प्रशासन ने नदी-नालों व भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों से सभी तरह के कैम्पिंग साइट बन्द करने के निर्देश दिए है. साथ ही पानी मे किए जाने वाली तमाम साहसिक गतिविधियों जैसे राफ्टिंग, कयाकिंग, zipline आदि पर भी रोक लगाई. बता दें, यह नियम स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगी. 

     

  • पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को शादी की दी मुबारकबाद 

    फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा ने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री की कल शादी होने जा रही है. इसे लेकर पूरे पंजाब में खुशी का माहौल है. शादी समागम में पूरा परिवार शामिल रहेगा. 

  • मणिकर्ण हादसा: 4 लोगों के लापता होनें की जताई जा रही आशंका
    मणिकर्ण में बादल फटने की घटना पर हिमाचल प्रदेश SP कुल्लू गुरुदेव चंद शर्मा ने बताया कि एक महिला का शव बरामद हुआ है, चार लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, NDRF-SDRF दोनों टीम मौके पर हैं. 

     

  • अमरनाथ यात्री ध्यान दें
    मौसम खराब होने की वजह से रुकी अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू हो चुकी है.  डिप्टी कमिश्नर पठानकोट का कहना है कि यात्रियों से अपील है कि आने से पहले यात्री यात्रा का स्टेटस जरूर चेक कर लें, ताकि उनको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. 

  • भगवंत मान की होने वाली पत्नी हरियाणा के पेहोवा की रहने वाली हैं. उनकी तीन पहने हैं. उन्होंने साल 2013 में अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया और 2017 में अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 2019 में उनकी भगवंत मान से मुलाकात हुई. वहीं, 2019 के चुनाव में भगवांत मान का साथ दिया. इतनी ही नहीं वह भगवंत मान के शपथ ग्रहण में भी शामिल हुईं थीं. 

  • पंजाब के सीएम भगवंत मान कल शादी करने वाले हैं

    सीएम भगवंत मान की शादी की रस्में चंडीगढ़ स्थित CM हाउस में होंगी. 

     

     

  • बताया जा रहा है कि सीएम भगवंत मान की होने वाली पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर उनके जानने वाली हैं. उनक पूरा परिवार डॉ गुरप्रीत कौर को पहले से ही जानता है. ऐसे में जाहिर सी बात है सीएम मान भी उन्हें पहले से ही जानते थे. खास बात यह है कि मान की शादी की पूरी तैयारियां प्रदेश अध्यक्ष राघव चड्ढा कर रहे हैं. 

  • सीएम केरजीवाल करेंगे शादी समारोह में शिरकत
    बताया जा रहा है कि सीएम की शादी का फंक्शन उनके घर ही होगा, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. इस शादी समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों के आशीर्वाद देने पहुंचेंगे. 

  • पहली पत्नी की है पसंद हैं डॉक्टर गुरप्रीत कौर
    भगवंत मान के दोनों बच्चे उनके शपथ ग्रहण समारोह में आए थे. खास बात यह है कि उनकी पहली पत्नी खुद चाहती थीं कि उनके पति (भगवंत मान) अपना घर बसाएं, सीएम जिस लड़की से कल शादी करने वाले हैं उन्हें मान की पहली पत्नी ने ही खुद पसंद किया है. 

  • बता दें, मान का 6 साल पहले उनकी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. उनकी पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं. 

  • भगवंत मान कल करेंगे शादी 

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल शादी करने वाले हैं. उनका पहली पत्नी से साल 2015 में तलाक हो चुका था. अब वह कल 7 जुलाई यानी वीरवार को चंडीगढ़ में शादी करेंगे. 

  • जालंधर के अस्पताल में मरीजों की जगह दिखे सांप
    पंजाब में जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक के सामने बने गुरु नानक मिशन अस्पताल (Guru Nanak Mission Hospital) में सांपों का अंबार लगा हुआ है जिन्हें सपेरे बुलाकर पकड़वाया जा रहा है. 

  • तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के 87वें पर मुख्य अतिथि रहेंगे सीएम जयराम

    47 देशों की यात्रा कर चुके तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के 87वें जन्मदिन पर आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि रहेंगे. 

  • कुल्लू में आई बाढ़ में फंसे लोगों की हुई पहचान
    मणिकर्ण घाटी के पास चोज में बाढ़ में बहे 4 लापता लोगों की पहचान हो चुकी है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रोहित, सुंदरनगर हिमाचल, राहुल चौकसी, धर्मशाला, अर्जुन-बंजार और कपिल पुष्कर राजस्थान के रहने वाले हैं. 

     

  • कुल्लू में फटा बादल
    कुल्लू में मणिकर्ण के चोज गांव के पास बादल फटने की खबर सामने आई है, जिसमें 6 कैफे हाउस, तीन कैंपिंग साइट, एक होम स्टे और गेस्ट हाउस बह गया. इसके साथ ही 5 लोगों के बहने की भी आशंका जताई जा रही है. 

  • शिमला में हुआ बड़ा हादसा

    राजधानी शिमला में जमकर बारिश हो रही है. बीती रात 5 जुलाई को हुई जोरदार बारिश से ढली में भूस्खलन हो गया, जिसकी चपेट में सड़क किनारे सो रही 3 युवतियां आ गईं. हादसे में एक 14 साल की लड़की की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें तुरंत IGMC अस्पताल ले जाया गया. बता दें, भूस्खलन सुबह करीब 5 बजे हुआ, जिसकी चपेट में दो गाड़ियां भी आ गई हैं.

     

  • सरकारी तेल कंपनियों ने आज 6 जुलाई बुधवार के लिए पेट्रोल डीजल की नई कीमतें (petrol diesel rate) जारी कर दी हैं. लगातार 1 महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी तेल के दाम (oil price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link