Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व पीएम का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

राज रानी Dec 28, 2024, 16:28 PM IST

Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट श्मशान घाट पर किया गया. पूर्व पीएम की बेटी ने चिता को मुखाग्नि दी

Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार, 28 दिसंबर को सुबह 11:45 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट श्मशान घाट पर किया जाएगा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 92 साल की उम्र में निधन हो गया. भारत के 13वें प्रधानमंत्री और इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले पहले सिख सिंह ने मई 2004 से मई 2014 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का नेतृत्व किया.


गुरुवार रात 8:06 बजे उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल ने कांग्रेस के दिग्गज नेता के निधन की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया.


गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक बयान में कहा, "सरकार ने निर्णय लिया है कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार 28 दिसंबर, 2024 को सुबह 11:45 बजे निगमबोध घाट, नई दिल्ली में होगा."

नवीनतम अद्यतन

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, "उनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी... जिस तरह से उन्होंने अपनी शालीनता और ज्ञान से देश का मार्गदर्शन किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता..."

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "भारत ने अपना बेटा खो दिया है. हम उनके अंतिम संस्कार से आते हुए बहुत दुखी और भावुक हैं. कोई दूसरा मनमोहन सिंह नहीं हो सकता."

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक द्वारा जारी एक बयान में डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया.

    बयान में कहा गया, "महासचिव को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. सिंह ने भारत के हालिया इतिहास में, खास तौर पर इसकी आर्थिक प्रगति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई."

    उन्होंने कहा, "2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में सिंह ने भारत में महत्वपूर्ण आर्थिक वृद्धि और विकास की अवधि की देखरेख की. उनके नेतृत्व में भारत ने संयुक्त राष्ट्र के साथ अपने सहयोग को भी मजबूत किया तथा वैश्विक पहलों और साझेदारियों में सक्रिय रूप से योगदान दिया."

    संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार और भारत के लोगों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की.

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए एक स्मारक बनाने के विवाद पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि गृह मंत्रालय इस विषय पर विचार-विमर्श कर रहा है.

    उन्होंने कहा, "गृह मंत्रालय उन्हें एक स्मारक समर्पित करने पर निर्णय ले रहा है और हम सभी उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. भाजपा का यह बयान कि उन्हें उतना सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे, तथ्यात्मक है."

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: AAP के सौरभ भारद्वाज ने कहा, निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार 'शर्मनाक'
    मनमोहन सिंह अंतिम संस्कार लाइव: आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व पीएम का निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार होना 'शर्मनाक' है.

    उन्होंने कहा, "मैं यह देखकर दंग रह गया कि एक पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर हो रहा है. यह शर्मनाक है. केंद्र सरकार इतनी गिर गई है कि वह एक पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं दे सकी. इस स्मारक का क्या मतलब था? पूरा देश इससे आहत है."

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व पीएम की समाधि पर चन्नी का बयान
    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया और राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम किया...सरकार को उनके लिए जगह आवंटित करनी चाहिए...उन्हें वह सम्मान दिया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं..."

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: भूटान की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि
    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिनका 26 दिसंबर को निधन हो गया था, के लिए ताशिचोदज़ोंग के कुएंरे में एक विशेष प्रार्थना समारोह आयोजित किया गया. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में और भारत सरकार और लोगों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में, देश भर में और विदेशों में भूटान के दूतावासों, मिशनों और वाणिज्य दूतावासों में सभी राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे, एएनआई की रिपोर्ट.

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 
    पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "उन्होंने देश के लिए काम किया... पहले उन्होंने देश के वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया और बाद में उन्होंने देश के पीएम के रूप में कार्य किया... उन्होंने देश को भोजन का अधिकार, रोजगार का अधिकार दिया..."

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दिल्ली के निगम बोध घाट पर नेताओं और परिवार द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: सिख धर्मगुरुओं ने की अंतिम अरदास  
    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले सिख धर्मगुरुओं और परिवार के सदस्यों द्वारा अंतिम अरदास की गई.

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: दिल्ली के निगम बोध घाट पर नेताओं और परिवार के सदस्यों द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: दिल्ली के निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को अंतिम सलामी दी गई

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के निगम बोध घाट पहुंचीं 

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि 

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी 

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे भूटान नरेश
    रिपोर्ट के अनुसार, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं.

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी , जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निगम बोध घाट पहुंचे 

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान दिया जा रहा है, जहां थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निगम बोध घाट पहुंचे

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट लाया गया

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नेता पहुंचे निगम बोध घाट. 

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रवाना हुए

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर  

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है; यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर AICC मुख्यालय से बाहर ले जाया जा रहा है.

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम, मनीष तिवारी और अन्य ने AICC मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates:  पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी बेटी दमन सिंह ने AICC मुख्यालय में डॉ मनमोहन सिंह जी  को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने AICC मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्रीडॉ मनमोहन सिंह को AICC मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर AICC मुख्यालय लाया गया

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास से AICC मुख्यालय ले जाया जा रहा है जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को AICC मुख्यालय में रखा जाएगा.

     

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे

     

  • Manmohan Singh Funeral Live: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि देश के एकमात्र सिख प्रधानमंत्री के लिए स्मारक स्थान प्रदान किया जाना चाहिए.

     

  • Manmohan Singh Funeral Live: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया

     

  • Rajasthan Live News: दौसा में पलटी बस 

    NH 21 पर अनियंत्रित होकर पलटी निजी यात्री बस
    हादसे में सोलह लोगों हुए घायल जिनमें चार बच्चे भी शामिल

    हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर
    सभी घायलों को करवाया महवा अस्पताल में भर्ती

    बस दिल्ली से आ रही थी मेंहदीपुर बालाजी
    देर रात्रि को महवा के अंतरहेडा गांव के समीप की घटना

     

  • Rajasthan Live News: अपडेट- कोटपूतली... 3 वर्षीय चेतना के बोरवेल में गिरने का मामला, परिजनों का प्रशासन पर गंभीर आरोप, 100 मीटर की दूरी पर बच्ची की मां से नहीं मिलने आई जिला कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारियों पर भी धमकाने का लगाया आरोप, परिजनों का कहना अगर किसी नेता या अधिकारी की बेटी होती तो क्या इतना ही समय लगता?

  • Manmohan Singh Funeral Live Updates: कांग्रेस पार्टी कार्यालय से तस्वीरें, जहां सुबह 8:30 बजे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद पारिवारिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.

     

  • Manmohan Singh Funeral Live: दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री का निवास | देखें 
    दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास से दृश्य.

     

  • पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी 
    दिल्ली यातायात पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के शनिवार, 28 दिसंबर को होने वाले राजकीय अंतिम संस्कार से पहले एक एडवाइजरी जारी की है. 

    1. डायवर्जन पॉइंट्स में राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु शामिल हैं.

    2. रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

    3. सार्वजनिक और निजी वाहनों को निगमबोध घाट और जुलूस मार्ग के आसपास की सड़कों और क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है.

    4. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को संभावित देरी से बचने के लिए जल्दी निकलना चाहिए.

    5. केवल निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्र का ही उपयोग करें। यातायात प्रवाह में व्यवधान से बचने के लिए सड़क किनारे पार्किंग निषिद्ध है.

  • Rajasthan Live News: चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज चौहटन में सुइयां पोषण मेले को लेकर पुलिस विभाग ने किए कड़े इंतजामात जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने पुलिस अधिकारियों एवं आमजन के लिए जारी किए निर्देश मेले के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम देने की दी हिदायत वृताधिकारी जीवनलाल खत्री, थाना अधिकारी सोमकरण चारण लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय रूप से कर रहे निगरानी एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सुइयां मेले की सुरक्षा में 2900 पुलिस के जवान रहेंगे मुस्तैद एसपी नरेन्द्रसिंह मीणा ने एक आदेश जारी कर निर्धारित किया पार्किंग स्थलों एवं यातायात का रूट चार्ट साथ ही उन्होंने जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए जारी किए पुलिस कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर

  • Manmohan Singh Funeral Live: आज सुबह 11:45 बजे होगा अंतिम संस्कार 
    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि अंतिम संस्कार सुबह 11:45 बजे होगा. 

    मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सरकार ने निर्णय लिया है कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार 28 दिसंबर, 2024 को सुबह 11:45 बजे निगमबोध घाट, नई दिल्ली में होगा." 

  • Rajasthan Live News: अंता (बारां) रसद विभाग ने एलपीजी सिलेंडर दुरुपयोग पर कसा शिकंजा , रेस्टोरेंट ,कचोरी समोसा सेंटर ,मिष्ठान भंडार सहित भोजनालयों से घरेलू सिलेंडर किए जब्त , 11 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त ,,जब्त किए सिलेंडर नजदीकी गैस एजेंसी को किए सुपुर्द ,रसद विभाग की कार्यवाही से दुकानदारों में मचा हड़कम ,प्रवर्तन निरीक्षक संतोष कुमार मीणा के नेतृत्व में की गई कार्यवाही ,

  • Rajasthan Live News: जयपुर- पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से हो रही मावठ प्रदेश के अधिकांश जिलों बारिश का दौर हनुमानगढ़ में फसलों को नुकसान की आशंका झुंझुनूं में भी गिरे जमकर ओले सीकर में गिरी बिजली जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली,बारां,कोटा सहित कई जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी. जयपुर-15, श्रीगंगानगर, 11.4, चूरू-13.4, जोधपुर- 12, बिकानेर-10.6, उदयपुर-16 के साथ तापमान में गिरावट.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link