New Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का किया उदघाटन, जारी 75 रुपये का सिक्का!

राजन नाथ May 28, 2023, 13:38 PM IST

New Parliament Building Inauguration Updates: बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले वेदों के अनुसार विभिन्न अनुष्ठान किए गए.

New Parliament Building Inauguration by PM Narendra Modi UPDATES: भारत के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन था क्योंकि आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अत्याधुनिक तकनीक से लैस नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर अधीनम पुजारियों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में स्पीकर की सीट के पास राजदंड 'सेंगोल' (Sengol News) को स्थापित किया. 


इसके अलावा अधीनाम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष उपहार भी भेंट किया गया था. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले वेदों के अनुसार विभिन्न अनुष्ठान किए गए. 


गौरतलब है कि उद्घाटन समारोह के आयोजन को लेकर सुबह से ही तैयारियां की जा रही थीं. उद्घाटन के दौरान रविवार सुबह से पूजा सहित विभिन्न कार्यक्रम किए गए और इनके बाद पीएम मोदी ने सेंगोल की स्थापना की.  


पूजा अर्चना के अलावा नई संसद के निर्माण की प्रक्रिया, भवन और उसके महत्व के बारे में बात करने के लिए उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के लिए दो लघु ऑडियो-वीडियो फिल्में भी दिखाई गई.  


Follow New Parliament Building Inauguration by PM Narendra Modi UPDATES here.  


 


नवीनतम अद्यतन

  • पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारे देश और यहां के लोगों का विकास ही हमारी प्रेरणा है। आज जब हम इस नई संसद के निर्माण पर गर्व महसूस कर रहे हैं, तो पिछले 9 वर्षों में देश में 4 करोड़ गरीबों के लिए घर और 11 करोड़ शौचालयों के निर्माण के बारे में सोचते हुए मुझे बहुत संतोष भी होता है। जब हम नई संसद में आधुनिक सुविधाओं की बात करते हैं, तो मुझे संतोष होता है कि हमने देश के गांवों को जोड़ने के लिए 4 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया है: पीएम मोदी 

  • भारत लोकतंत्र की जननी है। यह वैश्विक लोकतंत्र की नींव भी है। लोकतंत्र हमारा 'संस्कार', विचार और परंपरा है: पीएम मोदी

  • संसद में आज पवित्र 'सेंगोल' स्थापित किया गया, चोल वंश में सेंगोल न्याय, सदाचार और सुशासन के प्रतीक थे: पीएम मोदी

  • नई संसद सिर्फ एक इमारत नहीं है, यह भारत के 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है। यह भारत के दृढ़ संकल्प के बारे में दुनिया को संदेश देता है: पीएम मोदी

  • हर देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं जो अमर हो जाते हैं। 28 मई ऐसा दिन है: नई संसद में पीएम मोदी

     

  • New Parliament Building Inauguration LIVE: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वित्त विभाग द्वारा तैयार किए गए 75 रुपये का सिक्का जारी किया। 

     

  • New Parliament Building Inauguration: पीएम मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ नए संसद भवन पहुंचे, समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई.

     

  • 'RJD का कोई स्टैंड ही नहीं'
    उनका(RJD) कोई स्टैंड ही नहीं है। ताबूत क्यों कह रहे हैं वे, कोई और मिसाल भी दे सकते थे। इसमें भी कोई एंगल लाते हैं। कभी सेक्युलर बोलते हैं कभी भाजपा से निकले हुए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बना लेते हैं: नए संसद भवन को लेकर राजद के ट्वीट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

  • नया संसद भवन भव्य और दिव्य

    जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व और आशा से भर गए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल बने। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए: PM मोदी

     

  • कांग्रेस देश में हो रही अच्छी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर रही है, वे सेंगोल के बारे में झूठ बोल रहे हैं. संसद लोकतंत्र का मंदिर है, नई संसद के लिए वे जिस तरह से अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, जनता उन्हें करारा जवाब देगी: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

  • केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है कि विपक्षी दलों को राजनीति नहीं करनी चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेना चाहिए. 

  • New Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन में पीएम मोदी के नेतृत्व में 'सर्व-धर्म' प्रार्थना चल रही है 

     

  • New Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने पट्टिका का अनावरण किया

     

  • New Parliament Building Inauguration: PM नरेंद्र मोदी ने 'सेंगोल' को किया दंडवत प्रणाम! पढ़ें पूरी खबर

     

  • New Parliament Building Inauguration: पीएम मोदी ने नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक 'सेंगोल' स्थापित किया

     

  • New Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन में पूजा करते हुए पीएम मोदी 

     

  • New Parliament Building Inauguration: नए भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

  • New Parliament Building Inauguration: बॉलीवुड अदाकार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट कर कहा, "भारत के गौरव के सदियों पुराने सपनों के साथ नए भारत के लिए एक नया संसद भवन! जय हिन्द!…" 

  • New Parliament Building Inauguration: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक दिन है जब प्रधानमंत्री देश को एक नया और आधुनिक संसद भवन समर्पित करेंगे. मैं सभी भारतीयों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए पीएम का आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस पल पर गर्व होना चाहिए." 

  • New Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले आइए देखिए नए पार्लियामेंट की एक झलक 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link