LIVE: पंजाब हिमाचल समाचार 3 July 2022: धर्मशाला में पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का किया गया आयोजन, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

पूनम Mon, 04 Jul 2022-11:30 am,

LIVE: पंजाब हिमाचल समाचार 3 July 2022: दिनभर की हर बड़ी खबर जानने के लिए आप जी पंजाब हिमाचल के साथ जुड़े रहें. यहां आपको पंजाब हिमाचल से जुड़ी सामाजिक और राजनीतिक हर छोटी बड़ी खबर का अपडेट मिलेगा.

 


LIVE: पंजाब हिमाचल समाचार 3 July 2022: दिनभर की हर बड़ी खबर जानने के लिए आप जी पंजाब हिमाचल के साथ जुड़े रहें. यहां आपको पंजाब हिमाचल से जुड़ी सामाजिक और राजनीतिक हर छोटी बड़ी खबर का अपडेट मिलेगा. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • LIVE: पंजाब हिमाचल समाचार 4 July 2022 : कुल्लू बस हादसे में मृतकों को 2 लाख और घायलों के लिए 50,000 के मुआवजा देने का ऐलान किया है.

  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का हुआ आयोजन
    हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए रविवार को यानी आज दूसरी बार लिखित परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के लिए पूरे जिला में 28 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. जिला कांगड़ा में 20,104 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए, जिनमें 16,698 पुरुष, 3223 महिला और 183 पुरुष चालक अभ्यर्थी शामिल रहे. 

  • राकेश बबली के निधन पर सुरेश कश्यप ने जाहिर किया दुख
    बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष व कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली का दिल का दौरा पड़ने निधन हो गया. उनके निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. बता दें, केश बबली भाजपा किसान मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर तैनात थे. ऐसे में वह हमेशा के किसानों के समर्थन में खडे रहे थे. उनकी समस्याओं को प्रदेश सरकार के सामने रखते थे. इसके अलावा वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े हुए थे. 

     

  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का राकेश ने ऐसे लिया लाभ
    हिमाचल सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश के युवाओं के सपने साकार कर रही है. इस योजना का लाभ उठाकर पांवटा साहिब के राकेश कुमार ने व्यापारी बनने का सपना साकार किया है. उन्होंने नौकरी छोड़ने के बाद उद्योग विभाग से योजना की जानकारी लेकर आवेदन किया और योजना के तहत करीब 22 लाख का लोन लिया. इस लोन पर उन्हें 6 लाख 50 हजार की सब्सिडी भी मिली. लोन लेकर राकेश ने वॉशिंग पाउडर, टॉयलेट क्लीनर और फ्लोर कलीनर जैसे प्रोडक्ट बनाने की शुरुआत की. इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. 

     

  • कन्हैया कुमार के बाद इस शख्स को किया जा रहा टॉर्चर
    कन्हैया कुमार के बाद अब रजनीश नाम (Rajneesh) के व्यक्ति को दुबई में एक कंपनी की ओर से कथित तौर पर टॉर्चर किया जा रहा है, जिसके बाद कन्हैया कुमार की हत्या और रजनीश मामले में अब धर्मशाला व्यापार मंडल (Dharamshala trade board) एकजुट हो गया है. इन्होंने  जिलाधीश कांगड़ा निपुण जिंदल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. 

     

  • MSP जारी होने के बाद क्यों नहीं मिल रहा सही दाम
    पंजाब सरकार ने किसानों से मूंग की फसल 7 हजार 275 रुपये प्रति क्विंटल के MSP पर खरीदने का ऐलान किया था, जिसके बाद मानसा जिले में किसानों ने पंजाब में सबसे ज्यादा 25 हजार एकड़ जमीन पर मूंग की फसल की बिजाई कर ली थी, लेकिन अब मूंग की फसल मंडियों में लेकर आ रहे किसान परेशान हो रहे हैं, क्योंकि मंडी में किसानों को मूंग की फसल का MSP रेट नहीं मिल रहा है. वहीं, मानसा मंडी में तैनात किए सहायक फील्ड ऑफिसर कुलजीत पाल सिंह ने बताया कि किसान मंडियों में मूंग की गीली फसल लेकर आ रहे हैं जो सरकारी मापदंडों पर खरी नहीं उतर रही है. 

  • यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
    सरकारी तेल कंपनियों ने आज 3 जुलाई रविवार के लिए पेट्रोल डीजल की नई कीमतें (petrol diesel rate) जारी कर दी हैं. लगातार 1 महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी तेल के दाम (oil price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस हिसाब से आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link