LIVE: विधायक पवन काजल ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की बताई बड़ी वजह

Aug 19, 2022, 18:36 PM IST

पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट.

LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 19 August 2022: पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट. 

नवीनतम अद्यतन

  • मनाली हाईवे पर कार और ट्रक्कर में हुई भिड़ंत, कपल की मौत
    हिमाचल के मनाली में दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हुआ है. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर एक ट्रक और थार गाड़ी में भयंकर टक्कर हुई है. जिसके कारण युवा दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. 

     

  • वीरेंद्र कंवर ने राजकीय उच्च पाठशाला नारी का ऊना में किया शुभारंभ
    ऊना में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय उच्च पाठशाला नारी का शुभारंभ किया. उन्होंने माध्यमिक स्कूल को उच्च शिक्षा बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया और सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी.  कंवर ने कहा कि इसी कार्यकाल में नारी पंचायत में 6 नए ट्यूबवैल स्वीकृत किए हैं, जिनमें से कई का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और बाकी का जल्द ही शुभांरभ किया जाएगा.

  • हिमाचल: कार दुर्घटना में BJP उपाध्यक्ष जय प्रकाश का हुआ निधन
    हिमाचल के सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत जंजैहली के साथ शौधाधार में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में सराज भाजपा उपाध्यक्ष जय प्रकाश की मौत हो गई. सीएम जयराम ने जताया दुख. 

     

  • जालंधर में एक युवक पर 10-15 नौजवानों ने तेजधार हथियारों से किया हमला
    जालंधर के थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत 10 नंबर गली में जिम से आ रहे युवक पर 10 से 15 नौजवानों ने तेजधार हथियारों से हमला किया है. हमले के दौरान नौजवानों के पास तेजधार हथियार और पिस्टल की तस्वीरें गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की पहचान यशकीरत सिंह हुई है. बताया जा रहा है कि हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है. 

  • डलहौजी में मूसलाधार बारिश से घरों और दुकानों में घुसा पानी
    डलहौजी के पास बनीखेत में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है. जिससे लोगों के घरों और दुकानों में पानी और मलवा घुस गया. पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि लोगों की दुकानों के बाहर रखा सामान, एक पिकअप गाड़ी, एक डिजायर गाड़ी और एक रेहड़ी पानी के बहाव में बह गई. हालांकि, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जिला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष डी एस ठाकुर और एसडीएम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर प्रभावितों को तुरंत सहायता राशि दी है. 

     

  • जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 मोबाइल व 2 हेडफोन हुए बरामद 
    फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में से एक बार फिर सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 मोबाइल व 2 हेडफोन बरामद हुए हैं. जेल प्रशासन की तरफ से विभिन्न बैरकों की तलाशी ली गई थी. जिसके बाद 7 हवालातियों व अज्ञात के खिलाफ कुल 3 केस दर्ज हुए हैं. 

     

  • भावनाओं में बहकर दिया प्रतिभा सिंह ने ऐसा बयान- पवन काजल
    बीजेपी में शामिल होने पर विधायक पवन काजल ने कहा कि उन्होंने भाजपा में वापसी अपने क्षेत्र के लोगों की इच्छानुसार की है. प्रदेश की जनता के लिए ही वह भाजपा में शामिल हुए हैं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह ने भावनाओं में बहकर इस तरह का बयान दिया है. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link