LIVE:कांग्रेस में हुए अपमान की वजह से आनंद शर्मा ने दिया इस्तीफा- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट.
LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 22 August 2022: पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट.
नवीनतम अद्यतन
कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
लुधियाना कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में लुधियाना विजिलेंस ऑफिस के बाहर कांग्रेसी इकट्ठे हुए हैं. लुधियाना से मेंबर पार्लिमेंट रवनीत बिट्टू भी विजिलेंस के दफ्तर पहुंचे हैं. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.पठानकोट के डमटाल में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
पठानकोट के साथ लगते हिमाचल के डमटाल में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा. तेज रफ्तार ट्रक की ब्रेक फेल होने से ट्रक ने 3 गाड़ियों को रौंदा. इस हादसे में कार सवार एक शख्स जख्मी हुआ. यह सारा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.शिमला में कामगारों ने श्रम अधिकारी कार्यालय के दफ्तर का किया घेराव
शिमला जिला के रामपुर में भवन और निर्माण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रो में काम करने वाले कामगारों ने श्रम अधिकारी कार्यालय के दफ्तर का किया घेराव. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अभी 24 घंटे तक श्रम अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन होगा. साथ ही कहा कि अगर समस्याओं का हल नहीं हुआ तो आंदोलन को बढ़ाया जा सकता है. बता दें, प्रदर्शनकारियों ने बोर्ड पर आरोप लगाया कि समय पर पंजीकरण व अन्य देन दारियों ना मिलने से गरीबो को काफी मुश्किलें हो रही हैं.सिरमौर में बरसात से 19 लोगों की हुई मौत, करोड़ों का हुआ नुकसान
सिरमौर जिला में मानसून की बरसात से अब तक जान माल का भारी नुकसान हुआ है. मानसून की बारिश से जहां 19 लोगों की जिले में मौत हुई है, तो वहीं करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है.सड़क दुर्घटना में BJP युवा कार्यकर्ता सुनील शर्मा की हुई मौत
हमीरपुर भाजपा के युवा कार्यकर्ता सुनील शर्मा का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने इसपर दुख जताते हुए ट्वीट करके लिखा कि सुनील शर्मा के असामयिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति!सुरेश कश्यप ने बताई आनंद शर्मा के इस्तीफे की वजह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल की चुनाव संचालन समिति से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा का हिमाचल की चुनाव संचालन समिति से इस्तीफा देने का मतलब साफ है कि आनंद शर्मा ने यह कदम कांग्रेस पार्टी में हुए अपमान की वजह से उठाया है.प्रभावित परिवारों से मिलकर भावुक हूं-सीएम जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए जिला मंडी के काशन में भारी बारिश से हुई तबाही और जनहानि पर दुख जाहिर किया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मंड़ी के काशन में प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि को देखकर मन दर्द और गम से भरा है. भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए क्षेत्र का आज दौरा किया, यहां प्रभावित परिवारों से मिलकर बहुत भावुक हूं.होशियारपुर में हुआ दर्दनाक हादसा
होशियारपुर के दसूहा में आज सुबह ट्रक और मोटर साइकल की टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक पर सावर 4 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो छात्रों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो की हालात गंभीर है. परिजनों का आरोप है कि हादसे के वक्त ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था.किसान आंदोलन का दिखने लगा असर
किसानों के प्रदर्शन मार्च की वजह से नई दिल्ली इलाके में अशोका रोड रायसेन मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर जाम लग चुका है. बंगला साहिब गुरुद्वारा रकाबगंज की ओर से किसानों ने जंतर-मंतर की ओर जाना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से अब ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.दिल्ली के सभी बॉर्डर सील
देश में एक बार फिर किसान आंदोलन की सुगबुगाहट दिखाई दे रही है. पंजाब, हरियाणा समेत कई जिलों के किसान प्रदर्शन के लिए दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली के सभी बॉर्डस को सील कर दिया गया है.चंबा सड़क हादसे में 4 चार की मौत
हिमाचल प्रदेश के कैंथल में रविवार शाम 8 बजे डुगली मार्ग पर डांड़ के पास एक सड़क हादसा हो गया. एक गाडी इस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दौरान एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई.ASI की अपनी ही बंदूक बनी मौत की वजह
पुलिस में तैनात एएसआई कासम अली की पुलिस लाईन में अचानक गोली लगने की वजह से मौत हो गई है. मृतक के बेटे ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने पिता को पुलिस लाइन मे ड्यूटी पर छोडने के लिए गया था. जब वह पुलिस लाईन पहुंचे तो अचानक जमीन पर गिर पड़े. इस दौरान उनकी पिस्तौल से गोल चल गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.