Live: कांग्रेस छोड़ने की प्लानिंग कर रहे कई बड़े नेता, बीजेपी से टिकट की कर रहे मांग- कैबिनेट मंत्री राम लाल मार्कण्डे
पंजाब-हिमाचल की राजनीति, खेल, मनोरंजन, क्राइम और सामाजिक खबरों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा पल-पल का अपडेट.
Live पंजाब हिमाचल समाचार 29 september 2022: पंजाब-हिमाचल की राजनीति, खेल, मनोरंजन, क्राइम और सामाजिक खबरों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा पल-पल का अपडेट.
नवीनतम अद्यतन
कांग्रेस छोड़ने की प्लानिंग कर रहे कई बड़े नेता- कैबिनेट मंत्री राम लाल मार्कण्डे
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री राम लाल मार्कण्डे ने दावा करते हुए कहा है कि लाहौल स्पीति से उनका टिकट फाइनल है. इसके साथ ही राम लाल मार्कण्डे ने कहा है कि लाहौल स्पीति में कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं जो काफी समय से बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन नेताओं को बिना किसी शर्त के भाजपा में शामिल किया जाएगा.हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में अधीनस्थ कोर्ट के न्यायिक कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला लिया गया है.
मंत्रिमण्डल ने पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों और राज्य संवर्ग से संबंध खने वाले अखिल भारतीय सेवा पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को उनकी संशोधित मूल पेंशन/मूल पारिवारिक पेंशन पर 5, 10 और 15 प्रतिशत पेंशन भत्ता देने करने का फैसला लिया है. इससे 65 से 80 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 86,200 पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे.