LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 4 september 2022: फिल्म `स्पेशल 26` की तरह गांव में हुई चोरी, नकली IT अधिकारियों ने दिया वारदात को अंजाम
पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट.
LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 4 september 2022: पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट.
नवीनतम अद्यतन
लोगों ने डल झील में लगाई आस्था की डूबकी
मणिमहेश के नाम से विख्यात धर्मशाला के नडडी के समीप स्थित डल झील में त्रिस्तरीय व्यवस्था के बीच पवित्र स्नान हुआ. श्रद्धालुओं ने जय भोले के उद्घोष करते हुए डल झील में श्रद्धा की डुबकी लगाई. हालांकि रविवार सुबह बारिश का दौर जारी था, इसके बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा.फिल्मी स्टाइल में की गई चोरी
पंजाब में खन्ना के नजदीकी गांव रोहनो खुर्द में फिल्मी स्टाइल में नकली इनकमटैक्स अधिकारी बन एक घर में की 25 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. नकली इनकम टैक्स अधिकारियों ने घर वालों को एक कमरे में बंद कर दिया और 1 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बीते दिन जवाली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने मिनी सचिवालय मैदान में हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल समारोह की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने लगभग 10 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने जवाली में बीडीओ कार्यालय खोलने और सिविल अस्पताल जवाली को 100 बेड का करने की घोषणा की.
मीरपुर जिला के सुजानपुर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा को पुलिस विभाग के प्रतिष्ठित अवार्ड डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया है. थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने सम्मान मिलने पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है. सुजानपुर में थाना प्रभारी को सम्मान मिलने पर स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी.