MPlocalelectionresult: मध्यप्रदेश में आज निकाय चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. ऐसे में पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी एमपी में पैर जमा लिया है. जी हां, दिल्ली, पंजाब और अब मध्‍य प्रदेश में भी आप की जीत हुई है. बता दें, आप (aam aadmi party) पहली बार ही एमपी में उतरी और पहली बार में जीत अपनी जगह बना ली. ओरछा नगर पर‍िषद में आप के पार्षद की जीत हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: आज होगा संकष्टी चतुर्थी व्रत का समापन, जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त


गीता कुशवाह को हासिल हुई जीत


ओरछा नगर पर‍िषद के वार्ड 3 से आम आदमी पार्टी की गीता कुशवाह को जीत हासिल हुई है. मालूम हो दिल्ली में भी आप ने पहली बार में ही अपनी जगह बना ली थी. इसके बाद पंजाब में आप को रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली थी और एमपी में आप ने पांव जमा लिया है जो कि आप के लिए बहुत बड़ी बात है. देखा जाए तो चुनाव और रिजल्ट को देखते हुए यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच की टक्कर थी. किसी तीसरे के आने की कोई गुंजाइश नहीं थी, लेकिन आप ने इस दिल्ली से एमपी में जाकर अपना पांव जमा लिया. 


इन 86 नगर परिषदों के परिणाम
"रन्नौद, कन्नौद, सतवास, शाढौरा, बरेला, खातेगांव, नेमावर, शाहपुर, नईगढ़ी, भेड़घाट, चिचली, राजनगर, तेंदूखेड़ा, सांईखेड़ा, हरपालपुर, बल्देवगढ़, निवाड़ी, सिलवानी, बेटमा, 
बड़ौनीखुर्द, हिंडोरिया, टिमरनी, नौरोजाबाद, तरीचकलां, ककरहटी, कैमोर, हनुमना, खुजनेर, सुठालिया, बाडी, बरेली, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महूगांव, मानपुर, राऊ, सांवेर, बदनावर, शाहपुर, आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास, खानियाधाना, बरघाट, सालीचौका, विजयराघवगढ़, जीरन,आलोट, ताल, मक्सी, बड़ौद, नगरी, बागली, करनावद, हाटपिपल्या, लोहारदा, कांटाफोड़, बिलहरा, सुरसी, खजुराहो, पथरिया, खरगापुर, ओरछा, अजयगढ़, देवेंद्रनगर, मउगंज, चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, सोहागपुर, शाहपुर (बैतूल), खिरकिया, सिराली, चंदिया, अमरकंटक, लहार, मिहोना, आलमपुर, दबोह, रौन"


WATCH LVE TV