Nepal Bus Accident: नेपाल में 40 भारतीय यात्रियों को ले जा रही एक बस नदी में गिर गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में 14 यात्रियों की मौत हो गई है और बाकी 26 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि यात्रियों से भरी यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. जहां तनहुन जिले की मर्सियांगडी नदी में बस गिर गई और करीब 14 लोगों के मारे जाने की आशंका लगाई जा रही है.


तनहुन जिले के डीएसपी दीपकुमार राया ने बताया, "बस, जिसका नंबर प्लेट यूपी (उत्तर प्रदेश) एफटी 7623 था, नदी में गिर गई." यह हादसा तनहुन जिले के आइना पहाड़ा में हुआ.


सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल की कमान में 45 पुलिस अधिकारियों की एक टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चल रहा है.



रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि भारतीय यात्री पोखरा के माझेरी रिसॉर्ट में ठहरे थे. शुक्रवार की सुबह बस पोखरा से काठमांडू के लिए रवाना हुई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई.