पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन की मौत, तीन शादियों को लेकर चर्चाओं में आए आमिर
पाकिस्तान के जाने-माने टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत हुसैन की 49 साल की उम्र में मौत हो गई. आमिर लियाकत हुसैन को आज उनके घर कराची स्थित घर मृत पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के जाने-माने टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत हुसैन की 49 साल की उम्र में मौत हो गई. आमिर लियाकत हुसैन को आज उनके घर कराची स्थित घर मृत पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है. बता दें, आमिर लियाकत अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लेकर तीसरी शादी करने को लेकर चर्चाओं में थे.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
आमिर लियाकत का कमरा था लॉक
बताया जा रहा है कि आमिर लियाकत जिस कमरे में थे उसका दरवाजा बंद थाय दरवाजा काफी देर तक बंद होने की वजह से उनके नौकरों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को उनकी तबियत खराब होने की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- Vastu tips: आज के दिन भूलकर भी न करें ये काम, हो जाएंगे कंगाल
मौत की वजह नहीं हुई साफ
जियो न्यूज के मुताबिक आमिर लियाकत हुसैन को उनके घर से एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि आमिर लियाकत के घर बिजनी भी नहीं आ रही थी. ऐसे में उनके घर का जनरेटर चल रहा था. जनरेटर चलने की वजह से घर धुआं भी फैल गया था. हालांकि अभी तक उनकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि उनकी मौत कैसे हुई.
WATCH LIVE TV