Panchkula: हरियाणा के पंचकुला में आज दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. पंचकुला के सेक्टर 2 में तीन अज्ञात लोगों ने एक सेवानिवृत्त कर्नल के घर में घुसकर उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया. बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त कर्नल आरके शर्मा के घर पर तीन अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जानलेवा हमले में कर्नल शर्मा की पत्नी सुशीला शर्मा की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं रिटायर कर्नल राज कृष्ण शर्मा का इलाज पंचकुला के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचकूला के सेक्टर 2 में रिटायर्ड कर्नल आरके शर्मा के घर में 3 अज्ञात लोगों ने घुसकर उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमले के समय घर में रिटायर्ड कर्नल राज कृष्ण शर्मा, उनकी पत्नी सुशीला शर्मा और घर में काम करने वाली नौकरानी संतोष कुमारी मौजूद थी. तीनों पर हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया और वहां से फरार हो गए. सुचना मिलते ही पंचकूला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


हमले के बाद घायल तीनों लोगों को पंचकूला के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां कर्नल की पत्नी सुशीला शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं कर्नल आर के शर्मा की हालत भी काफी नाजुक बताई जा रही है. कर्नल के घर में काम करने वाली संतोष कुमारी को भी काफी चोटें आई हैं.