Petrol Diesel Price 28 june: तेल कंपनियों ने आज मंगलवार को पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. नई कीमत के अनुसार आज भी तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 21 मई को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी घटाई गई थी, जिसके बाद कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के रेट कम कर दिए गए थे. ऐसे में जानें क्या है आज का भाव?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली
पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर 
डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर 


लखनऊ 
पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर     
डीजल  89.76 रुपये प्रति लीटर 


ये भी पढ़ें- Jokes: बुजुर्ग व्यक्ति हर साल अपनी बीवी से करता था शादी, वजह जानकर पंडित जी हुए बेहोश


गुरुग्राम
पेट्रोल 97.18 रुपये रुपये प्रति लीटर
डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर


अमृतसर 
पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर  
डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर


चंडीगढ़
पेट्रोल  96.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर


चेन्नई            
पेट्रोल  102.63 रुपये प्रति लीटर
डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर


मुंबई
पेट्रोल  111.35 रुपये प्रति लीटर
डीजल  97.28 रुपये प्रति लीटर


सुबह 6 बजे जारी होती हैं कीमतें
बता दें, हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के साथ और भी कई चीजें जोड़ने के बाद कीमतें तय होती हैं, जिसके बाद इन्हें जारी कर दिया जाता है.  


ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल डीजल की कीमत
आप एक मैसेज के जरिए भी पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से बस एक मैसेज करना होगा. जी हां, अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर तेल के ताजा रेट जान सकते हैं. इसके अलावा एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा कीमत पता कर सकते हैं.


WATCH LIVE TV