Petrol Diesel: दस महीने बाद कितना हुआ पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव, जानें लेटेस्ट अपडेट
Petrol Diesel Price 4 April 2023: तेल कंपनियों की ओर से हर दिन पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की जाती हैं. ऐसे में जानें क्या है आज का ताजा दाम?
Petrol Diesel price 4 april 2023: तेल कंपिनयों की ओर से हर दिन की तरह आज 4 अप्रैल 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Petrol Diesel updated rate) जारी कर दिए गए हैं. नई कीमतों के अनुसार आज भी वाहन ईंधन के दाम (Petrol Diesel today price) में न कोई बढ़ोतरी हुई है और न गिरावट आई है. बीते 10 महीने से पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel price latest update) जस का तस बना हुआ है. हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां की सरकार नें अपने राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए थे, जिनमें पंजाब और हिमाचल प्रदेश भी शामिल है.
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 106.31 रुपये प्रति लीटर 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 106.03 रुपये प्रति लीटर 92.76 रुपये प्रति लीटर
शिमला 97.13 रुपये प्रति लीटर 86.05 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें- OROP: 'वन रैंक वन पेंशन' बहाली को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन, प्री मिच्यार रिटायरमेंट को लेकर दिए गए तर्क
कैसे तय होती हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें?
गौरतलब है कि पेट्रोल के रेट का 60 प्रतिशत हिस्सा राज्यों के टैक्स और सेंट्रल एक्साइज का होता है जबकि डीजल का 54 फीसदी हिस्सा ही इसमें शामिल किया जाता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर होती है जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. ऐसे में हर दिन फॉरेन एक्सचेंज रेट और बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय की जाती हैं.
ऐसे जानें पेट्रोल और डीजल का लेटेस्ट अपडेट
बता दें, आप खुद भी पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जान सकते हैं. हर दिन वाहन ईंधन के अपडेट किए जाने वाले रेट जानने के लिए आपको एक मैसेज करना होगा. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर SMS कर सकते हैं. इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करके लेटेस्ट फ्यूल रेट के बारे में जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: आज सिंह मीन और मिथुन राशि वालों पर हो सकती है बजरंगबली की कृपा, जानें क्या है मंगलवार का राशिफल
WATCH LIVE TV