Diwali Outfit 2024: दीवाली पर दिखना है आलिया और करीना जैसे तो ये ट्रेड करें फॉलो

Diwali Outfit 2024: दिवाली भारत का एक प्रमुख त्यौहार है जिसे पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

रिया बावा Thu, 31 Oct 2024-11:46 am,
1/6

Diwali Outfit 2024

इस त्योहार पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, घरों को सजाते हैं, दीप जलाते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं. दिवाली के दिन एक विशेष आकर्षण का केंद्र होता है हमारी पोशाक. यह एक ऐसा अवसर है जब हम पारंपरिक कपड़ा पहनकर अपनी संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देते हैं,  आइए जानें कि दिवाली पर किस तरह का आउटफिट पहना जा सकता है.

2/6

Shraddha Kapoor

दीवाली पर आप श्रद्धा जैसी यह खूबसूरत और स्टाइलश साड़ी पहन सकती हैं. इस आउटिफ में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही है. अगर आप सिंपल और ट्रेंडी लूक रखना चाहती हैं तो श्रद्धा का यह आउटफिट ऑप्शन में रख सकती हैं.

3/6

Anushka Sharma

अगर आप दीवाली में अनारकली सूट पहने की सोच रही है तो अनुष्का का यह आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं. इसमें आप बेहद सुंदर और ट्रेंडी दिखेगी. 

4/6

Kiara Advani

अगर आप लंहगा पहने की सोच रही है तो किआरा का यह लंहगा से अपने आप को स्टाइल कर सकती है. इसमें आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी.

5/6

Sara Ali Khan

दीवाली में अगर आप सिंपल लुक रखना चाहती है तो आप सारा अली खान का यह आउटफिट स्टाइल कर सकती है. इसमे आप दीवाली की फूलझड़ी की तरह चमकेगी.

6/6

Alia Bhatt

दीवाली पर अगर कुछ अलग पहना चाहती है तो आलिया भट्ट का यह ईन्डो वेस्टन लूक को फॉलो करे और लगे सबसे सुंदर और हटके.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link