Razor: क्या आप भी करते है चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल, जाने इसके नुकसान

Razor: चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल भले ही एक आसान उपाय लगता है लेकिन इसके कई नुकसान हो सकते हैं जो स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.

रिया बावा Mon, 11 Nov 2024-10:51 am,
1/6

चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करने से त्वचा को कई नुकसान हो सकते हैं. रेजर के लगातार उपयोग से स्किन में जलन, कट्स, रेजर बम्प्स, और इन्ग्रोन हेयर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, त्वचा की प्राकृतिक नमी भी कम हो सकती है जिससे स्किन ड्राई और रूखी हो जाती है. 

2/6

Skin Irritation and Cuts

रेजर का बार-बार इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा पर कट्स और जलन होने की संभावना बढ़ जाती है. त्वचा की ऊपरी परत पर छोटे-छोटे कट्स आ सकते हैं जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

 

3/6

Dry and Rough Skin

रेजर से बार-बार शेव करने पर त्वचा में ड्राईनेस आने लगती है जिससे स्किन का नेचुरल मॉइस्चर कम हो जाता है. यह त्वचा को खुरदुरा और रूखा बना सकता है.

4/6

Razor Bumps and Ingrown Hair

रेजर का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से स्किन पर रेजर बम्प्स यानी छोटे-छोटे दाने उभर सकते हैं. इसके अलावा, इन्ग्रोन हेयर की समस्या भी बढ़ सकती है जिससे त्वचा में सूजन और लालिमा हो जाती है.

 

5/6

Fading of skin color

बार-बार रेजर से शेविंग करने पर त्वचा की नेचुरल ग्लो फीकी पड़ सकती है और स्किन टोन असमान हो सकता है.

 

6/6

Pigmentation and dark spots from razors

चेहरे पर रेजर चलाने से स्किन पर काले धब्बे या पिग्मेंटेशन की समस्या हो सकती है. यह चेहरे की खूबसूरती को कम कर सकती है. Disclaimer: ज़ी मीडिया न्यूज़ इस लेख में किए गए तरीकों और दावों का समर्थन नहीं करता है. इन्हें सुझाव के तौर पर ही लें. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link