Gardening Hacks: घर पर लगाना चाहते हैं सब्जियां तो फॉलो करें ये आसान टिप्स
Gardening Hacks: आजकल लोग ताज़ा और जैविक सब्जियों की ओर बढ़ रहे हैं और इसी वजह से घर पर सब्जियां उगाने का चलन बढ़ता जा रहा है.
घर पर सब्जियां उगाना न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है बल्कि यह मन को भी प्रसन्न करता है अगर आप भी अपने घर में सब्जियां उगाना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर एक सफल और हरियाली से भरा बगीचा बना सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर सब्जियां उगाने के ये पांच आसान कदम.
Select the right location
सबसे पहले यह तय करें कि आपके घर का कौन-सा हिस्सा गार्डनिंग के लिए सबसे बेहतर है. सब्जियों के पौधों को उचित मात्रा में धूप और हवा की आवश्यकता होती है ऐसे में बालकनी, छत या आंगन सबसे बेहतर जगह हो सकते हैं.
Soil and fertilizer preparation
अच्छी मिट्टी स्वस्थ पौधों की नींव होती है. घर पर सब्जियां उगाने के लिए आपको मिट्टी में जैविक खाद मिलानी होगी जिससे पौधों को भरपूर पोषक तत्व मिल सकें.
Selecting and Planting the Right Seeds
बीज का चुनाव करते समय मौसम और जगह का ध्यान रखें जैसे गर्मियों में लौकी, करेला, टमाटर जैसी सब्जियां उगाई जा सकती हैं जबकि सर्दियों में पालक, धनिया, गाजर जैसी सब्जियां अधिक शानदार होती हैं बीज को सही तरीके से और उचित दूरी पर बोएं, ताकि पौधे एक-दूसरे के विकास में बाधा न बनें.
Pest management and plant protection
घर पर उगाई गई सब्जियों में कीटों का आना आम बात है परन्तु इससे पौधों को नुकसान न पहुंचे इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं. नीम का तेल पानी में मिलाकर पौधों पर स्प्रे करें या अदरक और लहसुन का रस डालें.
Regular irrigation and care
पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी देना बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन आवश्यकता से अधिक पानी देने से पौधे खराब भी हो सकते हैं. पौधों को रोज़ाना सुबह या शाम हल्की सिंचाई करें और समय-समय पर खरपतवार को निकालते रहें.
(Disclaimer -इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें.)