ISRO Aditya L1 Solar Mission: चांद के बाद अब सूरज की बारी! चंद्रयान-3 से भी कम के बजट में तैयार हुआ आदित्य

India`s Aditya L1 Sun Mission: गौरतलब है कि अब तक 25 मिशन सूर्य के लिए भेजे गए हैं पर महज़ 7 ही इस में सक्रिय रहे हैं.

राजन नाथ Sep 01, 2023, 13:11 PM IST
1/6

Aditya L1 Solar Mission

ISRO Aditya L1 Solar, India Sun Mission: यहां भारत ने अभी-अभी 'चंद्रयान 3' के जरिए चांद पर पैर रखा ही था कि ISRO ने सूरज को छूने की तैयारी कर भी ली. जी हां, 2 सितंबर २०२३, यानी शनिवार को ISRO अपना सूर्य मिशन 'आदित्य एल 1' सुबह 11:50 मिनट पर  श्रीहरिकोटा से लॉन्च करने जा रहा है. ख़ास बात यह है कि ISRO ने 'आदित्य एल 1' को चंद्रयान-3 से भी कम के बजट में तैयार किया है, जबकि NASA ने अपने सूर्य मिशन के लिए चंद्रयान 3 के बजट से 30 गुना ज्यादा पैसा खरच किया था. 

आदित्य एल 1 यानी आदित्य लैगरेंज बिंदु भारत के लिए एक नई उम्मीद की किरण है क्योंकि चांद के साउथ पोल पर तो भारत ने कदम रख लिया है लेकिन अब बात सूर्य मिशन की है. 

2/6

Aditya L1 Solar Mission

सूर्य मिशन 'आदित्य एल 1' का बजट! 

गौरतलब है कि 'आदित्य एल 1' को चंद्रयान-3 से भी कम के बजट में तैयार किया है. चंद्रयान-3 का बजट लगभग 615 करोड़ रुपए था जबकि 'आदित्य एल 1' का बजट महज़ 400 करोड़ बताया जा रहा है, जो कि 'आदिपुरुष' (700 करोड़), और 'RRR' (550 करोड़) जैसी फिल्मों से काफी ज्यादा कम है. 

3/6

Aditya L1 Solar Mission

NASA ने तो चंद्रयान 3 के बजट से 30 गुना ज्यादा पैसा खरच किया था!

जी हां, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सूर्य मिशन के लिए 'आदित्य एल 1' को महज़ 400 करोड़ रुपए में तैयार किया है वहीं NASA द्वारा सूर्य मिशन के लिए 'सोलर प्रोब' पर 12,300 करोड़ रुपए खर्च किये थे, जो कि अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट था. 'सोलर प्रोब' को 2018 में लांच किया गया था और सूर्य तक पहुंचने में इसे 3 साल लग गए थे, यानी 2021 में इसने सूर्य की बाहरी सतह को छुआ था. 

4/6

Aditya L1 Solar Mission

15 करोड़ किलोमीटर दूर सूर्य 

बता दें कि  'आदित्य एल 1' चंद्रयान 3 की ही तरह अंडाकार कक्षा में चक्कर लगाते हुए आगे बढ़ेगा। सूर्य पृथ्वी से 15 करोड़ किलोमीटर दूर है. ऐसे में आदित्य 15 लाख किलोमीटर दूर जा कर रिसर्च करना शुरू करेगा और उम्मीद है कि वह जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में वहां पहुंच जाएगा. 

5/6

Aditya L1 Solar Mission

आदित्य-एल1 सोलर या सूर्य मिशन के प्रमुख उद्देश्य: 

सोलर की ऊपरी वायुमंडलीय की गतिशीलता का अध्ययन क्रोमोस्फेरिक और कोरोनल हीटिंग का अध्ययन आंशिक रूप से आयनित प्लाज्मा की भौतिकी कोरोनल द्रव्यमान इजेक्शन की शुरुआत और फ्लेयर्स सूर्य से कण गतिशीलता के अध्ययन के लिए डेटा भेजने वाले इन-सीटू कण और प्लाज्मा वातावरण का निरीक्षण  सोलर कोरोना का भौतिकी और इसके तापन तंत्र का अध्ययन  सीएमई का विकास, गतिशीलता और उत्पत्ति क्रोमोस्फीयर, बेस और विस्तारित कोरोना जैसे परतों पर होने वाली प्रक्रियाओं के अनुक्रम की पहचान जिनके कारण सोलर विस्फोट की घटनाएं होती हैं. 

6/6

Aditya L1 Solar Mission

पृथ्वी से 109 गुना ज्यादा बड़ा है सूरज 

बता दें कि सूर्य पृथ्वी से 109 गुना ज्यादा बड़ा है और इसके अंदर का तापमान करीब 14.99 लाख डिग्री तक होता है और इसके बहार 5507 डिग्री सेल्सियस रहता है और इसका प्रकाश पृथ्वी पर 8.3 मिनट में पहुंच जाता है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link