Mouth Smell Solution: अब खुलकर दिखा सकते हो बत्तीसी, मुंह की बदबू दूर करने के लिए करें ये आसान काम

Mouth Care Tips: अक्सर देखा होगा कि लोग आजकल मुंह की बदबू होने से परेशान होते है. इस तरह की आ रही दिक्कत को चिकित्सकीय रूप से हैलिटोसिस कहा जाता है.

रिया बावा Aug 05, 2024, 12:26 PM IST
1/8

मुंह की बदबू आजकल आम समस्या है जो कई कारणों से हो सकती है. मुंह की बदबू एक सामान्य समस्या है लेकिन इसे सही देखभाल और उपचार से नियंत्रित किया जा सकता है.

 

2/8

Mouth Care Tips

मुंह की बदबू के लिए नियमित मौखिक स्वच्छता बनाए रखना, सही खाद्य पदार्थों का सेवन, और स्वास्थ्य समस्याओं का समय पर इलाज कराना इससे बचने के लिए महत्वपूर्ण है. 

3/8

Bad Breath Causes

मुंह से दुर्गंध आने के प्रमुख कारणों में से एक कारण यह है कि आपकी पाचन क्रिया सही नहीं है. जब आंतों में खाना सड़ने लगता है तो ये बदबू का कारण बन जाता है. कब्ज भी मुंह की दुर्गंध का कारण हो सकती है.

 

4/8

घरेलू नुस्खों से करें मुंह की बदबू का इलाज (Treatment of bad breath )

मुंह की बदबू से बचने के लिए क्या करें इसके बारे में जानते है...घरेलू नुस्खों से ही जल्द राहत मिलेगी.

 

5/8

दांतों की सही सफाई

किसी भी उपाय को करने से पहले ये सबसे जरूरी है कि आप अपने दांतों को दिन में दो बार अच्छी तरह ब्रश करके साफ करे.  

6/8

पानी अधिक पिएं

मुंह से दुर्गंध से बचने के लिए सबसब अहम है कि अधिक से अधिक पानी पिएं.  शुगर-फ्री गम चबाएं.

 

7/8

तुलसी की पत्त‍ियां

तुलसी की पत्ती चबाने से भी मुंह की बदबू दूर हो जाती है. इसके साथ ही मुंह में अगर कोई घाव है तो तुलसी उसके लिए भी फायदेमंद है.

8/8

ग्रीन टी

ग्रीन टी से मुंह की बदबू को कम किया जा सकता है. इसमें एंटीबैक्ट‍िरियल कंपोनेंट होते हैं जिससे दुर्गंध दूर होती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link