Narinder Kaur marriage: नरिंदर कौर भराज ने मनदीप सिंह संग रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

पंजाब में संगरूर से आप (aam aadmi party) विधायक नरिंदर कौर भराज (Narinder Kaur Bharaj) 7 अक्टूबर यानी शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं. MLA नरिंदर कौर भराज अब आम आदमी पार्टी के वालंटियर मनदीप सिंह (Mandeep Singh) की दुल्हनियां बन चुकी हैं.

1/4

नरिंदर कौर भारज की यह तस्वीर अपने आप बहुत कुछ बोलती है. इसमें नरिंदर कौर भराज और मनदीप सिंह दोनों एक ही रंग के ड्रेस (शादी का जोड़ा) में नजर आ रहे हैं, जिसमें ये कपल काफी खूबसूरत लग रहा है. 

 

2/4

नरिंदर कौर भारज ने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार में ही राजनीति के पुराने खिलाड़ियों को धूल चटा दी. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय इंदर सिंगला, बीजेपी के अश्विनी शर्मा और अकाली दल के वीरनजीत गोल्डी को पछाड़कर विधानसभा क्षेत्र से भारी बढ़त के साथ चुनाव जीता.

3/4

बता दें, नरिंदर कौर भराज सबसे कम उम्र (28) की ऐसी विधायक हैं जिन्होंने पंजाब व‍िधानसभा में पहली बार बहुमत के साथ जीत हालिस की थी. 

4/4

नरिंदर कौर भराज शादी के जोड़े में काफी सुंदर लग रही हैं. ऑरेंज कलर के सूट के साथ गोल्डन ज्वैलरी उन पर खूब जच रही है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link