PM Modi Tea Stall: पीएम मोदी ने यहां बेची थी चाय, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी ये दुकान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 सितंबर 2023 यानी बीते रविवार को ही अपना 73वां जन्मदिन मनाया है. सन् 1950 में गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित वडनगर में जन्मे नरेंद्र मोदी का पीएम बनने तक का सफर आसान नहीं था. एक समय था जब उन्होंने गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय भी बेची थी.
एक समय पर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले शख्स की आज भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैन फॉलोइंग है.
पीएम मोदी हाल ही में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भी कर चुके हैं, जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गई है.
इस तस्वीर में दिख रहा ये वही चाय का स्टॉल जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बचपन में चाय बेची थी. आज ये स्टॉल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है.
इस तस्वीर में पीएम अपनी माता जी के साथ नजर आ रहे हैं, जिनका बीते साल 30 दिसंबर, 2022 को निधन हो गया. वे अक्सर अपनी मां के कदमों के पास बैठकर उनसे खूब बातचीत किया करते थे.
कोरोना महामारी से लेकर आज तक हर परिस्थिति में पीएम ने कई बड़े फैसले लेकर देश को हर मुसीबत से बचाया है.
ये प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी तस्वीर है. इस तस्वीर में वे काफी साधारण अंदाज में नजर आ रहे हैं, लेकिन ये बात सभी को मालूम है कि इस साधारण व्यक्ति की छवि आज एक वैश्विक नेता के रूप में उभरकर सामने आई है.
भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ है. इस सम्मेलन के लिए भारत आए विदेश मेहमान भी पीएम मोदी के फैन हो गए.