Shri Hemkunt Sahib AI images: जानिए AI की तस्वीरों में कैसा दिखता है श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा!

बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. इसे सिखों के सबसे पवित्र स्थानों में से एक स्थान माना जाता है.

राजन नाथ May 19, 2023, 06:01 AM IST
1/8

Shri Hemkunt Sahib Gurudwara AI images

Shri Hemkunt Sahib Gurudwara AI images: हिमालय में स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह की तपस्थली मानी जाती है. 

 

2/8

Shri Hemkunt Sahib Gurudwara AI images

बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. इसे सिखों के सबसे पवित्र स्थानों में से एक स्थान माना जाता है. 

 

3/8

Shri Hemkunt Sahib Gurudwara AI images

मान्यता है कि यहां श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने पिछले जीवन में ध्यान साधना की थी और वर्तमान जीवन लिया था. इसे सिख तीर्थों की सबसे कठिन तीर्थ यात्रा भी कहा जाता है. 

 

4/8

Shri Hemkunt Sahib Gurudwara AI images

करीब 15 हज़ार 200 फ़ीट ऊंचे ग्लेशियर पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब चारों तरफ से ग्लेशियर से घिरा हुआ है और हेमकुंड साहिब से काफी मान्यताएं भी जुड़ी हैं. 

 

5/8

Shri Hemkunt Sahib Gurudwara AI images

माना जाता है की चमोली के हेमकुंड साहिब का संबंध रामायण काल से है. बताया जाता है कि इस जगह पर पहले एक मंदिर हुआ करता था जो कि भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने बनवाया था. वहीं इस मंदिर में गुरु गोबिंद सिंह ने पूजा-अर्चना भी की थी. 

6/8

Shri Hemkunt Sahib Gurudwara AI images

इसका उल्लेख श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा रचित दशम ग्रंथ में भी किया गया है. कहा जाता है कि गुरु से जुड़े होने की वजह से इस स्थान को गुरुद्वारा घोषित कर दिया गया था. 

 

7/8

Shri Hemkunt Sahib Gurudwara AI images

बता दें हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय मई और अक्टूबर के बीच का समय माना जाता है क्योंकि वर्ष की इस अवधि के दौरान ही बर्फ सड़को से हट जाती हैं और इन महीनों के दौरान ही उत्तराखंड मानसून का अनुभव करता है. 

8/8

Shri Hemkunt Sahib Gurudwara AI images

हांलाकि मानसून की वजह से पर्यटकों को कभी-कभी परेशानी का सामना भी करना पढ़ जाता है. (Shri Hemkunt Sahib Gurudwara AI images) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link