Suhagrat Photos viral: सुहागरात का वीडियो ही नहीं फोटोज भी हुए वायरल, सोशल मीडिया पर हर कोई दंग

Suhagrat Photos viral: आप सोशल मीडिया पर आए दिन कई वायरल वीडियो (viral video) देखते हैं जो आपको पसंद भी आते हैं. इनमें से कुछ वीडियो डांस (Dance video) के होते हैं तो कुछ वीडियो हंसी-मजाक (funny video) वाले होते हैं, हाल ही में एक दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात का वीडियो वायरल (Suhagrat video) हुआ था, जिसमें दोनों करीब आते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन अब इस वीडियो (Suhagrat viral video) के बाद इस जोड़े की सुहागरात के कुछ फोटोज भी वायरल हो रहे हैं.

पूनम Feb 15, 2023, 12:31 PM IST
1/6

 सोशल मीडिया के दौर में अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने खास पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

2/6

एक-एक फोटो में इस नए नवेले शादीशुदा जोड़े की नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. दूल्हा कभी दुल्हन की ज्वैलरी उतारता है तो कभी उसे पीछे से हग करता हुआ दिख रहा है.  

3/6

ठीक इसी तरह इस कपल ने भी अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर दीं, लेकिन शादय उन्हें भी नहीं मालूम था कि उनकी ये तस्वीरें वायरल और वीडियो हो जाएंगी. 

4/6

कपल ने अपनी शादी के हर एक पल को कैमरे में किया और उसे संजोकर रखना चाहा. इन फोटोज में दूल्हा और दुल्हा दोनो ही नजदीक नजर आ रहे हैं. 

5/6

हर मैरिड कपल की तरह इनकी शादी भी पूरे रस्मों-रिवाज के साथ हुई और इन्होंने उसे यादगार बनाने की कोशिश की. 

6/6

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटोज वाले कपल की कुछ समय पहले ही शादी हुई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link