Teddy Day Wishes: टेडी डे पर कपल्स एक-दूसरे को भेजें ये मैसेज, लगाएं स्टेटस

Teddy Day Whatsapp Status: इन दिनों हर तरफ प्यार का माहौल बना हुआ है. 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. ऐसे में हर कोई जो प्यार में होता है. वो इन दिनों को मनाता है. ऐसे में वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. इस खबर में हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज जिन्हें कपल्स एक-दूसरे को भेज सकते हैं.

1/6

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है. इस में प्यार का खजाना भी है, इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना और आज तो मांगने का बहाना भी है.

 

2/6

आप एक टेडी होते, तो हम अपने पास रख लेते, डाल के अपनी झोली में, साथ साथ अपने ले चलते!

 

3/6

टेडी डे का मौका है, फिर क्यों आपने खुद को रोका है, जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी. इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है.

 

4/6

टेडी सा मुलायम दिल मेरा, भेज रहा हूं संभालकर रखना, जब आए प्यार मुझपर, मेरे दिए टेडी को हग कर लेना.

 

5/6

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से, रखना तुम इसे हमेशा संभाल के, हो अगर मोहब्बत मुझसे तो. हैप्पी टेडी डे

 

6/6

जब भी तुम्हारी याद आती है, तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं. हैप्पी टेडी डे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link