Winter Outfits: अगर सर्दियों में दिखना है अट्रैक्टिव तो ट्राई करे ये ट्रेंडी आउटफिट्स

Winter Outfits: मौसम के अनुसार हमारे आउटफिट भी बदल जाते है और अब सर्दियों का सीजन शुरु हो रहा है तो हमारे आउटफिट भी मौसम के अनुसार बदल जाएंगे. मौसम के बदलते ही हमारे वॉर्डरोब से विंटर वियर्स के कपड़े निकलने शुरु हो जाते है. ऐसे में इस मौसम में कॉलेज गर्ल्स के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं क्योंकि उन्हें कंफ्यूजन रहती है कि विंटर सीजन में कैसे फैशनेबल और स्टाइलिश दिखें तो आज हम बताएंगे कि आप कैसे अपने विंटर लुक को बनाए यूनिक और स्टाइलिश ताकि हर दिन आपका अंदाज सबसे अलग नजर आए.

रिया बावा Nov 10, 2024, 08:17 AM IST
1/5

Woolen Skirts

इस विंटर सीजन में आप अट्रेक्टिव दिखने के लिए वूलन स्कर्ट को गर्म वार्मर के साथ पहन सकती है. कॉलेज गर्ल्स के लिए ये बेस्ट ऑप्शंस है क्योंकि ये दिखने में बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लगता है. 

2/5

Trench Coat

अगर आपको अपने ऑउटफिट को स्टाइल करना पसंद है तो आप ट्रेंच कोट ट्राई कर सकती हैं. बस एक वार्मर या गर्म कपड़े को अंदर पहने और उसे ट्रेंच कोट से कवर करें. इससे आप क्लासी और एलिगेंट दिखेंगी. आप इसको दूसरे वार्मर के साथ भी रिपीट सकती हैं.

3/5

Boots

बूट्स का ऑप्शन सबसे बेस्ट है इसे आप किसी भी ऑउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं और हर ड्रेस के साथ इनका लुक बेहद एलिगेंट लगता है. आप इसे जींस, बॉडीकॉन ड्रेस, स्कर्ट, या किसी शॉर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं. ये अलग-अलग स्टाइल और डिजाइन में बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. 

 

4/5

Muffler

मफलर कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए अच्छा ऑप्शन है यह आपके लुक को एनहान्स करती है और सभी ऑउटफिट के साथ पेयर कर सकती है. सर्दियों में मफलर तो हर कोई पहन सकता है लेकिन अगर आप इसे अच्छे से पेयर और स्टाइल करेगे तो यह आपकी लुक को एलिगेंट और क्लासी बना देगा.

5/5

Leather Jacket

हर लड़की अलग दिखने की चाह में अलग-अलग ट्रैंड्स के कपड़े जरूर ट्राई करती हैं. कॉलेज गर्ल्स में लेदर जैकेट्स का क्रेज सबसे ज्यादा देखा जात है. ये एक वर्सेटाइल और टाइमलेस फैशन है जिसे किसी भी इवेंट्स पर पहना जा सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link