Himachal: कल मंड़ी पहुंचेंगे पीएम मोदी, जानें क्यों इतिहास में दर्ज होगी कल की तारीख
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. हर पार्टी जीत हासिल करने के लिए तेजी से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है. प्रदेश में कई बड़े नेताओं का आना-जाना भी लगा हुआ है. ऐसे में कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के जिला मंडी पहुंचेंगे, जहां वे युवा मोर्चा रैली को संबोधित करेंगे.
Himachal assembly election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े चेहरों का हिमाचल आना जारी है. 24 सितंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करने जिला मंडी आ रहे हैं. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री मोदी युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करेंगे. हिमाचल भाजपा की ओर से रैली को भव्य और सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस रैली में एक लाख से भी अधिक युवाओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.
रैली में आई कार्ड के साथ ही होगी एंट्री
हिमाचल भाजाप के वरिष्ठ नेता राजीव भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. 'भारत' सबसे युवा देश होने के नाते यहां के युवा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि इस रैली में आई कार्ड की भी व्यवस्था की गई है. रैली में आई कार्ड के साथ ही युवाओं को एंट्री दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केवल सहयोग के लिए ही आएंगे. यह रैली मूल रूप से युवाओं पर ही केंद्रित रहेगी.
ये भी पढ़ें- Himachal assembly election: शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट पर कभी नहीं खिला कमल, कांग्रेस ने लहराया अपना परचम
पीएम मोदी का हिमाचल से रहा है खास जुड़ाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं. पीएम मोदी 1990 के दशक में हिमाचल भाजपा के प्रभारी के तौर पर यहां सेवाएं दे चुके हैं. पीएम का हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ खास जुड़ाव है. इसी जुड़ाव का हिमाचल भाजपा विधानसभा चुनाव में भी लाभ लेने की पूरी कोशिश कर रही है.
इससे पहले साल 2017 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर प्रचार किया था. इसी का परिणाम था कि 2017 विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी को जीत हासिल हुई. हिमाचल भाजपा की कोशिश है कि साल 2022 में पीएम मोदी के चेहरे पर मिशन रिपीट कर हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदला जाए.
WATCH LIVE TV