Republic Day 2023: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने शिमला के रिज मैदान पर फहराया तिरंगा
Republic day 2023: देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम के बीच हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और सोलन जिला में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने शिमला के रिज मैदान पर तिरंगा फहराया.
संदीप सिंह/शिमला: देशभर में आज गणतंत्र दिवस की धूम है. भारत आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में भी 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सुबह 11 बजे प्रदेश के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर रिज मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने 11 बजकर 2 मिनट पर तिरंगा फहराया. इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और फिर 25 टुकड़ियों ने परेड करते हुए सलामी दी. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे.
गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर एक-एक करके भारतीय सेना सहित हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों ने झांकियों के जरिए विभाग से संबंधित कार्यों की प्रस्तुति दी. इसके बाद राज्य के अलग-अलग जिला और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.
हिमाचल प्रदेश के किसान नेकराम शर्मा को दी बधाई
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरवशाली है. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के किसान नेकराम शर्मा को पद्मश्री मिलने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि नेकराम शर्मा ने प्राकृतिक खेती कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल पुलिस के एक अधिकारी को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और चार अन्य को पुलिस मेडल से नवाजा गया है, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस गौरव महसूस कर रही है.
.ये भी पढ़ें- Statehood Day 2023: सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश को लेकर पीएम मोदी से की खास बात
सोलन में भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
वहीं, सोलन जिला के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में भी लोकतंत्र की 74वीं सालगिरह का जश्न धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पुलिस, होमगार्ड के जवान, एनसीसी, एनएसएस और स्काऊट के छात्र-छात्राओं ने परेड की प्रस्तुति दी.
स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनीराम षांडिल ने फहराकर तिरंगा
सुबह 11 बजे स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनीराम षांडिल ने तिरंगा फहराकर समारोह का शुभारंभ किया. मुख्यातिथि ने परेड के दौरान मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान सुहावनी सुबह की खिलखिलाती धूप के आगोश में ऐतिहासिक ठोडो मैदान पर बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर देश के लोकतंत्र के इस पर्व की गरिमा को बढ़ाया. इस मौके पर देशभक्ति से भरपूर गीत, रंगारंग नृत्य नाटिकाएं और हिमाचली पांरपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर मंडरा रहा खतरा, सुक्खू सरकार पर लदा करोड़ों का कर्जा
देशभर में पर्वतीय विकास का आर्दश है हिमाचल
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि गणतंत्र ने देश में सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिया है. हिमाचल को देशभर में पर्वतीय विकास का आर्दश माना जाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाने की आवश्यकता है. वर्तमान सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य करेगी और जो भी कमियां हैं उन्हें पूरा किया जायेगा.
WATCH LIVE TV