चंडीगढ़- देश का प्रमुख पब्लिक बैंक स्टेट बैंक ओफ इंडिया (State Bank of India) ने अब एटीएम से पैसे निकालने के नियम बदल दिए हैं. जिन लोगों का एसबीआई में खाता है और पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. उनके लिए बैंक की तरफ से एक जरूरी सूचना आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है नया नियम-


रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई (SBI) ने एटीएम ट्रांजेक्शन को और सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठाया है. बता दें कि अब SBI ATM से पैसे निकालने के लिए OTP डालना अनिवार्य कर दिया गया है.


साथ ही नए नियम के तहत ग्राहक बिना ओटीपी के नकदी नहीं निकाल पाएंगे. कैश निकालने के समय अब ग्राहकों के मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे एटीएम में डालने के बाद ही कैश निकाला जा सकता है.


बता दें कि अब OTP के जरिए हर बार बैंक से 10,000 रुपए या फिर उससे अधिक पैसे निकाल सकते हैं. इसको लेकर एसबीआई ने ट्वीट कर कहा बताया, “SBI ATM में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ वक्सीनशन है. आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.”



 


कैसे काम करेगा OTP


  • ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

  • OTP चार अंकों का होगा जो ग्राहकों को एक ही लेनदेन के लिए दिया जाएगा.

  • ग्राहक एटीएम स्क्रीन पर ओटिपी करने के बाद पैसे निकाल सकते हैं.

  • इससे ग्राहक किसी भी अनऑथराइज्ड (Unauthorized) एटीएम कैश विड्रॉल से बचेगा.