Shimla hadsa: शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई, जहां राजधानी शिमला के छराबड़ा में सुबह 6 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. बता दें, सेब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गाड़ी पर पलट गया. इस दौरान कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक घायल हो गया. 
 
हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख
वहीं, इस हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा है कि 'ठियोग-शिमला मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु वाली खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रक चालक गिरफ्तार
हादसे का शिकार हुए मृतक शिमला के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.


UPDATING


WATCH LIVE TV