Benefits of sugarcane: गर्मियों का मौसम (Summer season tips) आते ही लोगों का रहन-सहन बदल जाता है. उनके कपड़ो से लेकर खान-पान (Summer season lifestyle) तक हर चीज में बदलाव आ जाता है. ऐसे में अगर बात की जाए चिलमिलाती गर्मी से राहत पाने की तो लोग इसके लिए कई तरह की ड्रिंक्स (Drinks for summer) का सहारा लेते हैं. ऐसे में गन्ने का जूस (Sugarcane juice) लोगों की पहली पसंद बनता है. गन्ने का जूस न सिर्फ मीठा होता है बल्कि ये सेहत के लिए भी अच्छा होता (sugarcane juice for health) है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैल्शियम (calcium), पोटैशियम (Potassium), आयरन (Iron), मैग्नीशियम (Magnesium) और फॉस्फोरस (Phosphorus) जैसे पोषक तत्वों से भरपूर गन्ने का रस हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसे पीने से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है और थकान जैसी परेशानी से भी छुटकारा मिलता है. अगर रोजाना गन्ने का जूस पिया जाए तो शरीर ऊर्जावान (Energetic) बना रहता है और शरीर को कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है. गन्ने का रस एक शक्तिशाली प्राकृतिक पेय प्रदार्थ है जो हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है.   


ये भी पढ़ें- Health tips: बिना दवा खाएं इन घरेलू नुस्खों से पा सकते हैं मधुमेह और बीपी की समस्या से छुटकारा


एसीडिटी से मिलता है छुटकारा
गन्ने का जूस पीने से पाचन क्रिया में सुधार होता है. इसे पीने से पेट की गर्मी दूर होती है, जिसकी वजह से एसिडिटी की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. 


गर्मियों में होता है फायदेमंद
गन्ने का रस गर्मियों में बॉडी को कूल रखता है. इसमें मौजूद शुगर के साथ-साथ विटामिन सी, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, फोलिक एसिड और फाइबर जैसे आवश्यक पोषक तत्व बॉडी को ठंडा रखने में सहायक होते हैं. गन्ने का जूस पीने से शरीर का तापमान कम होता है, जिससे आपका शरीर ठंडा रहता है. 


ग्लोइंग स्किन बनाए रखने में होता है मददगार
गन्ने का रस न सिर्फ आपकी बॉडी को ठंडा रखता है बल्कि यह आपकी त्वचा को भी स्वस्थ बनाए रखता है, जिससे आपकी त्वचा सुंदर और नरम रहती है. यह एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है जो त्वचा को सुंदर बनाए रखने में मददगार साबित होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सिडेंट तत्व त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाकर यंग और ग्लोइंग बनाए रखने में मददगार होते हैं.


ये भी पढ़ें- Black Coffee: वजन कम करने से लेकर कई गंभीर बीमारियों का रामबाण इलाज है ब्लैक कॉफी 


त्वचा को मुलायम बनाने के लिए होता है अच्छा
गन्ने का रस एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर होता है जो त्वचा को मुलायम बनाए रखता है. इससे आपकी त्वचा को नमी और ताजगी भी मिलती है.


एंटी-एजिंग गुणों से होता है भरपूर
गन्ने का रस कॉलेजन उत्पादन को बढ़ाता है जो आपकी त्वचा को सुपलेक्स बनाता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.


WATCH LIVE TV