Yogi Adityanath Death Threat: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ की उसी तरह हत्या की जाएगी जैसे महाराष्ट्र NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस सूत्रों के मुताबिक धमकी दी गई है कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी की तरह उन्हें भी मार दिया जाएगा. शनिवार शाम को मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से कॉल आई. पुलिस जांच कर रही है कि इस धमकी के पीछे कौन है. खासकर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसलिए वे कोई जोखिम नहीं लेना चाहते.


इस खतरे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. मुंबई पुलिस से संदेश मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मुंबई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धमकी का किसी गैंग से कनेक्शन है या नहीं, कॉल किस इलाके से किया गया था.


संयोग से, पिता सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान के कार्यालय के बाहर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस हमले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. जांचकर्ताओं के मुताबिक, हमले के पीछे लॉरेंस का भाई अनमोल था. कनाडा में बैठे-बैठे ही सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. अनमोल को कनाडा से प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक गिरफ्तारियों की संख्या 19 हो गई है.