`10 दिन के अंदर इस्तीफा दें, नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा`! योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी
Yogi Adityanath: सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मरने की धमकी मिली है. कहा गया है कि योगी को अगले 10 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा.
Yogi Adityanath Death Threat: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ की उसी तरह हत्या की जाएगी जैसे महाराष्ट्र NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हुई थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक धमकी दी गई है कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी की तरह उन्हें भी मार दिया जाएगा. शनिवार शाम को मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से कॉल आई. पुलिस जांच कर रही है कि इस धमकी के पीछे कौन है. खासकर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसलिए वे कोई जोखिम नहीं लेना चाहते.
इस खतरे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. मुंबई पुलिस से संदेश मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मुंबई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धमकी का किसी गैंग से कनेक्शन है या नहीं, कॉल किस इलाके से किया गया था.
संयोग से, पिता सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान के कार्यालय के बाहर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस हमले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. जांचकर्ताओं के मुताबिक, हमले के पीछे लॉरेंस का भाई अनमोल था. कनाडा में बैठे-बैठे ही सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. अनमोल को कनाडा से प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक गिरफ्तारियों की संख्या 19 हो गई है.