Whats aap: वॉट्सऐप ने बहाल की सर्विस, कुछ समय के लिए ठप्प हुईं थीं सेवाएं
Whats aap: देशभर में कुछ समय पहले 25 अक्टूबर मंगलवार को Whats aap की सेवाएं ठप्प हो गईं थीं, जिसकी वजह से यूजर्स को काफी परेशानी हुई, लेकिन अब वॉट्सऐप ने अपनी सर्विसिज को बहाल कर दिया है.
Whats aap: वॉट्सऐप आज दुनिया के कई हिस्सों में उपयोग किया जाता है. वॉट्सऐप आज सभी की ऐसी जरूरत बन गई है, जिसके बिना ज्यादातर काम हो पाना असंभव सा हो गया है. वॉट्सऐप की उपयोगिता आज दुनियारभर में काफी अहम हो गई है. किसी से बात करनी हो, कोई जरूरी पेपर या फोटो किसी दूर बैठे शख्स को भेजना हो या फिर किसी दूर बैठे व्यक्ति से आमने-सामने यानी वीडियो कॉल पर बात करनी हो वॉट्सऐप ने आज इन सभी कामों को आसान कर दिया है. हालांकि ये सभी काम हम दूसरी सोशल एप से भी हो सकते हैं, लेकिन वॉट्सऐप की वजह से ये सब बहुत आसान हो गया है, लेकिन कुछ देर से वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया था. भारत के कुछ हिस्सों में वॉट्सऐप सर्विस ठप्प हो गई थी.
कैसे हुई whats aap मैसेज में परेशानी?
वॉट्सऐप उपभोक्ताओं को किसी को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही थी. मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे से वॉट्सऐप सेवाएं बंद हो गईं थीं. पहले वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज भेजने में दिक्कत हुई और फिर नॉर्मल मैसेज भेजने में परेशानी होने लगी और फिर अचानक वॉट्सऐप की सभी सेवाएं ठप्प हो गईं, जिसके बाद 10 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी की. दुनियाभर में वॉट्सऐप उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या होने की वजह से इस बीच ट्वीटर पर भी वॉट्सऐप डाउन ट्रेंड करने लगा.
पिछले साल भी बंद हुआ था WhatsApp
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि वॉट्सऐप की सर्विस अचानक बंद हुई है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर 2021 में भी ऐसा हुआ था. 4 अक्टूबर 2021 को दुनियाभर में करीब 6 घंटे के लिए वॉट्सऐप सेवाएं बंद हो गई थीं, जिसकी वजह अरबो यूजर्स को परेशानी हुई थी. बता दें, भारत में ही WhatsApp के 45 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं. एक मीडिया के अनुसार व्हाट्सएप पर रोजाना 100 अरब से ज्यादा मैसेज किए जाते हैं.
WATCH LIVE TV