WPL auction 2023: महिला क्रिकेट लीग (Women’s Premier League 2023) का आगाज होने जा रहा है. इसके लिए भारतीय कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. लीग के लिए टूर्नामेंट की तारीख के साथ-साथ खिलाड़ियो की ऑक्शन लिस्ट (WPL 2023 Player Auction list) की घोषणा भी की जा चुकी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब की जाएगी क्रिकेटर्स की नीलामी (WPL 2023 Player Auction Date)
13 फरवरी 2023 को मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कुल 409 क्रिकेटर्स की नीलामी की जाएगी.  


कितने प्लेयर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन (WPL 2023 Players list)
महिला प्रीमियर लीग के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से आखिरी लिस्ट में 409 खिलाड़ियों की छंटनी की गई है. 


ये भी पढ़ें- ICC World Championship Final 2023: हो गया तारीखों का ऐलान, जानें क्या है वैन्यू?


महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्करण? (Women's Premier League Inaugural edition)
महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्करण 4 से 26 मार्च तक होगा. 


कब खेला जाएगा मैच? (WPL Match Date)
यह मैच 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा. 


कहां खेला जाएगा मैच? (Match Place)
डी.वाई स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. 


आखिरी लिस्ट में कितने खिलाड़ी (WPL auction 2023 final list )
आखिरी लिस्ट में 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 163 विदेशी और 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी हैं. इसके अलावा कुल कैप्ड खिलाड़ी 202, अनकैप्ड खिलाड़ी 199 और 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें- IND W vs BAN W Live Streaming: आज होने जा रहा कड़ा मुकाबला, यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग


WPL ऑक्शन में नीलामी का बेस प्राइज क्या है? (WPL auction 2023 Base price )
WPL की ऑक्शन में नीलामी का बेस प्राइज 50 लाख रुपये तक रखा गया है. इस लिस्ट में शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना समेत 24 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें 11 भारतीय और 14 विदेशी प्लेयर्स हैं. वहीं, 40 लाख के बेस प्राइज पर 30 खिलाडी हैं. इसके अलावा 30 लाख के बेस प्राइज में बची हुई महिला प्लेयर्स के नाम हैं.


WATCH LIVE TV