जतिंदर नूरा/ जम्मू: जम्मू के मिरन साहिब में रहने वाली दो बहनों ने जो कर दिखाया है, वह बहुत कम देखने को मिलता है। यह कहानी है दो बहनों की जिनके नाम हैं सोनू और मोनू, जों इलेक्ट्रिशियन का सारा काम करती हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काम से कभी पीछे ना हटने वाली इन दोनों बहनों के मन में पिता को बिजली का काम करते देख इलेक्ट्रिशियन का काम सिखने की तमना हुई जिसके बाद इन्होंने पिता से काम सिख लिया। 


सोनू मोनू इलेक्ट्रिशियन के नाम से पहचान रखने वाली इन बहनों में से छोटी को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि वह बिल्कुल लड़कों की तरह लगती है। इस क्षेत्र में रहने वाला हर शख्स इनके नाम से वाकिफ़ है। यह दोनों बहनें पढ़ाई के साथ बिजली का किसी भी प्रकार का
काम कर सकती है। काम में पिता की पूरी मदद के साथ-साथ सुबह से लेकर शाम तक घर का सारा काम करती हैं। सोनू मोनू के दो छोटे भाई भी हैं, जो पढ़ाई करते हैं।


इलेक्ट्रिशियन बहनों का मानना है कि अगर बेटे घर और बाहर का काम कर सकते है तो बेटियां क्यों नहीं। उन्होंने कहा की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात जो देश के प्रधानमंत्री करते हैं, वो  हमने कर दिखाया है और हम किसी से कम नहीं हैं। 


पढ़ाई के साथ इलेक्ट्रीशियन का काम करके इन दोनों बहनों ने अलग पहचान बना ली है। पिता का कहना है कि मेरी बेटियां बेटो से कम नहीं है। उन्होंने कहा की इन्हें बचपन से ही इस काम में रूचि रही है। छोटेपन में भी दोनों कभी पंखो के साथ लगी रहती थीं, कभी बिजली की मोटरों के साथ छेड़छाड़ करती थी। पिता कहते हैं कि आज यह दोनों बहनें इस कदर काम करती है की बड़ा बड़ा बिजली का काम करने वाला व्यक्ति इनके काम के आगे फेल है। 


Watch Live TV-