मनाली में एक कार्यक्रम के दौरान CM जयराम ठाकुर ने किया जमकर डांस, देखें वीडियो
Oct 01, 2022, 14:07 PM IST
CM Jairam Thakur Video: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में कला एवं शिल्प सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लोक नृत्य भी किया. जिसका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान है. संस्कृति के संरक्षण की दृष्टि से हमारी सरकार प्रमुखता से कार्य कर रही है. इसी कड़ी में आज मनाली के बड़ाग्रां बिहल में आर्ट एंड क्राफ्ट कल्चरल सेंटर "देव लोक" का शुभारंभ किया. संस्कृति के संरक्षण एवं कारीगरों की सुविधा हेतु यह सांस्कृतिक केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके लिए मनाली क्षेत्र की जनता को बधाई.