चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर खोती नाला के पास पलटा 18 टायर वाला ट्रक
Aug 09, 2024, 13:00 PM IST
Mandi Hadsa Video: पंडोह से औट के बीच चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर खोती नाला के पास एक 18 टायर वाला ट्रक सड़क पर पलट गया, जिस पर हैवी मशीनरी लदी थी. ट्रक के पलटने से नेशनल हाइवे बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया था जबकि छोटे वाहनों को एक तरफा निकाला जा रहा है, लेकिन आज सुबह पुलिस प्रसाशन की मदद से हाइवे को वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है.