Dance viral video: `रंग दे` गाने पर 2 लड़कियों की डांस परफॉरमेंस पर फिदा हुए लोग, वीडियो वायरल
May 01, 2023, 23:52 PM IST
Dance viral video: सोशल मीडिया पर दो लड़कियों डा से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकतें है कि ट्रेडिशनल कपड़े में लड़कियां फिल्म भाग मिल्खा भाग के फेमस गाने 'ओ रंगरेज' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. यूजर्स को लड़कियों का ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को अब तक लगभग 4 मिलियन व्यूज मिल चुके है, आप भी देखें..