Video: बिलासपुर में गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर 20वें नगर कीर्तन का हुआ आयोजन
Bilaspur News: सिखो के दसवें गुरू श्री गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर बैहल में 20वां नगर कीर्तन तखत श्री केसगढ साहिब की छत्रछाया के नीचे निकाला गया. इस मौके पर गुरूद्वारा लोह लंगर बैहल में सुबह अखंड पाठ का भोग डालकर शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया. बता दें, सुबह गुरूद्वारा लोह लंगर बैहल से शुरू हो कर बैहल बलोली सिमरवाला पहाड़पुर समलाह तारापुर बरोटु से होते हुए तखत श्री केसगढ साहिब आनंदपुर साहिब में संपन्न होगा. नगर कीर्तन में सबसे आगे बैंड बाजा उसके बाद गतका पार्टी अपने कतरब दिखा रही थी. उसके बाद पांच प्यारे और गुरू जी की पालकी के साथ संगत गुरबाणी सिमरन करते हुए पीछे पीछे चल रही थी. नगर कीर्तन को जगह-जगह रोक कर चाय, पकोड़ा, फल, ब्रेड व दुध का लंगर लगाया गया. वहीं धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान कूशाल सिंह ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर ये महान नगर कीर्तन निकाला जाता है. देशभर में सिख समुदाय के लोग इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते है. इसी कड़ी में गुरुद्वारा लोहलंगर बैहल में भी नगर कीर्तन का आयोजन किया गया और अंखड पाठ का भोग भी डाला गया है.