HRTC Video: कांगड़ा-चंबा से दिल्ली नहीं भेजी जाएंगी एचआरटीसी की 28 बसें, ये है वजह
मुस्कान चौरसिया Thu, 15 Feb 2024-7:26 pm,
Dharamshala News: संयुक्त किसान मोर्चा के चल रहे आंदोलन ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के कई रूटों को प्रभावित कर दिया है. इस दौरान कांगड़ा-चंबा जिला के 28 बस रूट प्रभावित हुए हैं. इनमें छह वोल्वो बसों सहित 14 ऑर्डिनरी बसों के रूट भी शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के धर्मशाला मंडल के डीएम पंकज चड्डा ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम निदेशालय के आदेशों के बाद कांगड़ा-चंबा से दिल्ली जाने वाली सभी बसों के रूटों को चंडीगढ़ तक कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला कांगड़ा और चंबा के विभिन्न डिपुओं से 14 ऑर्डिनरी, तीन डीलक्स, पांच हिमधारा और छह वोल्वो बसों के राजधानी दिल्ली के लिए प्रस्तावित थे, लेकिन निदेशालय से मिले निर्देशों के बाद इन रूटों को चंडीगढ़ तक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों से अपील की है कि जो भी यात्री दिल्ली से आने हैं और यहां से दिल्ली की ओर जाने हैं, वे बस रूटों की जानकारी नजदीकी बस अड्डा से प्राप्त कर सकते हैं.